नए साल पर फीका पड़ा जश्न: रेवाड़ी में चार लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार, पूरे गांव में पसरा मातम

Rewari Car Accident Case
X
रेवाड़ी में चार लोगों का अंतिम संस्कार।
Rewari Car Accident Case: रेवाड़ी के 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सभी मृतकों का आज अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर गांव के लोग भी मौजूद रहे।

Rewari Car Accident Case: रेवाड़ी के लिसाना गांव में आज यानी 3 जनवरी शुक्रवार को चार लोगों को मुखाग्नि दी गई। चारों मृतक नए साल का जश्न मनाने के लिए 1 जनवरी बुधवार को उत्तराखंड गए हुए थे। उस दौरान भीषण सड़क हादसे में इन चारों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद शवों को 2 जनवरी की रात को लिसाना गांव लाया गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, न्यू ईयर सेलिब्रेट करने करने के लिए रेवाड़ी से 5 लोग उत्तराखंड गए थे। इन सभी की पहचान 27 वर्षीय केहर सिंह, 38 वर्षीय प्रकाश सिंह, 25 वर्षीय आदित्य सिंह, 27 वर्षीय मनीष कुमार और 37 वर्षीय महिपाल सिंह के रूप में हुई है। यह सभी बुधवार को कार में सवार होकर हरिद्वार गए थे। जब उनकी कार रुड़की के पास पहुंची, तब उस दौरान कार सड़क के किनारे खड़े एक सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखचे तक उड़ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Also Read: नए साल पर दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, एक की मौत 16 घायल

मृतकों में दो लोग थे चचेरे भाई

हादसे में महिपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को बीती रात 11 बजे रेवाड़ी के लिसाना गांव में पहुंचाया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मनीष और केहर सिंह चचेरे भाई थे। आज सुबह 10 बजे सभी का लिसाना गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मौके पर भारी संख्या में गांव वाले मौजूद रहे।

Also Read: दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story