महेंद्रगढ़ में सड़क हादसा: सिहमा नहर में गिरी कार, डेरोली अहीर के व्यक्ति की दर्दनाक मौत 

The car parked on the canal bank was removed.
X
नहर किनारे खड़ी निकाली गई कार। 
महेंद्रगढ़ में अनियंत्रित होकर एक कार नारनौल ब्रांच सिहमा नहर में गिर गई, जिसमें डेरोली अहीर के एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

महेंद्रगढ़: जवाहरलाल कैनाल नारनौल ब्रांच सिहमा नहर (Canal) में अनियंत्रित होकर एक कार गिर गई। हादसे में डेरोली अहीर के एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नहर से कार को निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि रविवार सायं लगभग आठ बजे कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे कार चालक की मौत हो गई। मृतक गांव में जागीदार के नाम से बुलाया जाता था।

खामपुर की तरफ जा रहा था मृतक

जानकारी अनुसार डेरोली अहीर निवासी कृष्ण अपने गांव से सिहमा नहर के साथ लगते कच्चे रास्ते से खामपुरा की तरफ जा रहा था। तभी अचानक सामने पत्थर आने के चलते कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर के पास बने खाने के होटल पर बैठे युवकों ने नहर में छलांग लगाकर गाड़ी में बैठे व्यक्ति को निकालकर एंबुलेंस की सहायता से नारनौल के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें 20 वर्षीय लड़का, 15 व 17 वर्षीय दो लड़की हैं। चार दिन पहले नहर में एक दुबलाना के 41 वर्षीय सुनील कुमार की मौत भी हो गई थी। फैजाबाद चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत एंबुलेंस (Ambulance) की सहायता से व्यक्ति को कार से निकालकर सिविल अस्पताल नारनौल पहुंचाया गया। मृतक डेरोली अहीर से जवाहरलाल कैनाल पंप हाउस एनबी पांच के समीप बने अपने खेत में कार से जा रहा था। तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story