पानीपत में ट्रॉले और बाइक के बीच टक्कर: दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Panipat Road Accident
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panipat Road Accident: पानीपत में ट्रॉले और दो बाइक के बीच टक्कर होने की वजह से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Panipat Road Accident: पानीपत में बीती शाम यानी 25 जनवरी शनिवार को एक ट्रॉले और दो बाइक के बीच टक्कर हो गई है। जिसकी चपेट में आने से एक दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी आ गई । ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से तीन लोग दब गए। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।

ट्रॉला ने बाइक को मारी टक्कर

पुलिस को दी गई शिकायत में पानीपत के रहने वाले फरमान ने बताया कि वह अपने 30 वर्षीय भाई रहमान के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर 29 वर्षीय मुसारिक सवार था। फरमान ने बताया कि मुसाफिर की बाइक उनकी बाइक से आगे चल रही थी। उस दौरान तेज रफ्तार ट्रॉला ने मुसाफिर की बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दूसरी बाइक में भी टक्कर हो गई। हादसे के वक्त दूसरी ट्रैक्टर- ट्रॉली भी चपेट में आ गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। आरोपी चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

Also Read: बीए की छात्रा को स्कॉर्पियों से दो बार कुचला, मौके पर मौत; चपेट में आने से 2 सहेलियां भी घायल

चालक के खिलाफ केस दर्ज

हादसे में रहमान और मुसाफिर ट्रॉली के नीचे दब गए थे। जबकि दूसरा व्यक्ति वाजिद भी ट्रॉली के नीचे दब गया था। घटना के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस व एंबुलेंस पहुंच गई। जिसके बाद तीनों घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकाला गया। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रहमान और मुसारिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि वाजिद का इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Also Read: सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत, बहन से मिलने जा रहे थे ससुराल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story