Faridabad Road Accident: बीए की छात्रा को स्कॉर्पियों से दो बार कुचला, मौके पर मौत; चपेट में आने से 2 सहेलियां भी घायल

Faridabad Road Accident
X
फरीदाबाद में स्कॉर्पियो ने छात्राओं को कुचला।
Faridabad Road Accident: फरीदबाद में स्कॉर्पियो चालक ने कॉलेज की तीन छात्राओं को कुचल दिया। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Faridabad Road Accident: फरीदाबाद से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। फरीदाबाद में एक स्कॉर्पियो चालक ने कॉलेज की तीन छात्राओं को कुचल दिया। हादसे के वक्त चालक ने एक स्टूडेंट पर दो बार गाड़ी चढ़ाई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों छात्राओं को अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के वक्त एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं घायल गंभीर रुप से घायल हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

स्कॉर्पियो में सवार थे दो लोग

स्टूडेंट्स की पहचान 19 वर्षीय सिमरन, 21 वर्षीय मनीषा और 21 वर्षीय तमन्ना के तौर पर हुई है। तीनों स्टूडेंट्स फरीदाबाद के नेहरू कॉलेज में पढ़ती हैं। तीनों ही BA फस्ट ईयर की छात्राएं है। नेहरू कॉलेज के प्रोफेसर का कहना है कि कॉलेज में दो शिफ्ट में पेपर हो रहे हैं। शाम की शिफ्ट में तीनों स्टूडेंट्स एग्जाम खत्म होने के बाद करीब साढ़े तीन बजे कॉलेज के बाहर खड़ी थीं। उस दौरान तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो ने तीनों को छात्राओं को टक्कर मार दी। आरोपी ने मनीषा पर दो बार गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आरोपी गाड़ी सहित वहां से भाग गया।

Also Read: सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत, बहन से मिलने जा रहे थे ससुराल

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

हादसे के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मनीषा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ तमन्ना को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। सिमरन का अभी इलाज चल रहा है।पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि स्कॉर्पियो में दो लोग सवार थे। दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी। गाड़ी में पुलिस की कैप भी रखी हुई थी। स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश के मथुरा की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई में लगी हुई हैं।

Also Read: अंबाला में बेकाबू कार, भंडारे में शामिल होने जा रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story