पंचकूला में युवक की बेरहमी से हत्या: तेजधार हथियार से किया हमला, परिजन ने लगाई न्याय की गुहार

Panchkula Murder Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Panchkula Murder Case: पंचकूला में तेजधार हथियार से  युवक पर हमला करके उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी है।  

Panchkula Murder Case: पंचकूला सै एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने तेजधार हथियार से युवक पर हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में युवक मौके पर घायल होकर जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

इलाज के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान पंजाब के ढकोली के रहने वाले 26 साल के आकाश के तौर पर हुई है। आरोपियों ने सेक्टर 20 और 21 के बीच स्थित चौक पर वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया। लेकिन इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई।

Also Read: रोहतक में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने वसूला 1.53 करोड़ का जुर्माना

कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा

पुलिस मामले के बारे में मृतक के परिजन को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां पुलिस ने परिजन से पूछताछ की है।मृतक के परिजनों ने बताया कि आकाश का कुछ दिन पहले मोहित, राजबीर और दो अन्य युवकों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।

मृतक के परिजन ने आशंका जताई है कि इस हत्या के पीछे मोहित, राजबीर और दो अन्य युवक शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने परिजन के बयान के बाद शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Also Read: जींद में इंसानियत शर्मसार, मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म... फिर 5 साल की बेटी की हत्या, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story