कांग्रेस की बेटी पर बीजेपी सरकार मेहरबान: विनेश फोगाट की दो मांगें स्वीकार, 4 करोड़ रुपये के साथ प्लॉट भी मिलेगा

Chief Minister Naib Singh Saini accepted demands of Vinesh Phogat.
X
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मानी विनेश फोगाट की मांगें।
हरियाणा सरकार ने ओलंपियन और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की दो मांगें मान ली हैं। अब उन्हें चार करोड़ रुपये नकद और HSVP का प्लॉट मिलेगा। खेल विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हरियाणा सरकार ने मानी विनेश फोगाट की दो मांगें : हरियाणा सरकार ने ओलंपियन और जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की दो प्रमुख मांगों को मंजूर कर लिया गया है। सरकार उन्हें चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से एक प्लॉट प्रदान करेगी। यह फैसला उस विवाद और मांगों के सिलसिले के बाद आया है, जिसमें विनेश ने विधानसभा सत्र के दौरान अपने सम्मान और वादों के पूरे न होने का मुद्दा उठाया था।

सीएम सैनी ने दिए थे तीन विकल्प

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विनेश को तीन विकल्पों में से चुनने की पेशकश की थी। उन्हें सरकारी नौकरी, चार करोड़ रुपये की नकद राशि और HSVP का प्लॉट में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए कहा था। विनेश ने खेल विभाग को पत्र लिखकर इनमें से नकद राशि और प्लॉट के विकल्प को स्वीकार करने की मांग की थी, जिसे अब सरकार ने मंजूरी दे दी है। खेल विभाग के सूत्रों के अनुसार, यदि विनेश तीनों विकल्प भी चुनतीं, तब भी उन्हें पूरा किया जाता।

खेल विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

हरियाणा खेल विभाग ने अब विनेश को नकद इनाम देने और HSVP प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम उस असंतोष के बाद लिया गया है जो विनेश ने सरकार के वादों को लेकर सार्वजनिक रूप से व्यक्त किया था।

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर जैसा प्रदर्शन

विनेश फोगाट ने 2024 पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन मुकाबले से पहले वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की थी कि उन्हें सिल्वर मेडलिस्ट के बराबर सम्मान दिया जाएगा। हालांकि, आठ महीने बीतने के बावजूद जब वादे पूरे नहीं हुए तो विनेश ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे को खुले मंच पर उठाया।

विधानसभा में ये बोली थीं विनेश

1. विनेश ने सदन में कहा- मुख्यमंत्री ने खुद ऐलान किया था कि मुझे सिल्वर मेडल जैसा सम्मान मिलेगा, लेकिन आठ महीने बीत गए और कुछ नहीं हुआ। मैंने इसे ईश्वर की मर्जी मानकर स्वीकार किया, लेकिन सरकार का वादा अब तक अधूरा है।

2. आपकी जुबान मतलब पक्का वादा, विनेश ने आगे कहा- सर, आपके विधायक हमेशा कहते हैं कि आपकी जुबान मतलब पक्का वादा। आज मैं आपको वही जुबान याद दिला रही हूं। यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे राज्य के खिलाड़ियों के मनोबल के लिए था। विनेश ने बताया कि जब लोग पूछते हैं कि आपका तो कैश अवॉर्ड आ गया तो वह उन्हें जवाब देती हैं, ना आपका आया, ना मेरा आया—अब हम मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे।

कैबिनेट बैठक में हुई थी चर्चा

25 मार्च को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में विनेश को सिल्वर मेडलिस्ट जैसे सम्मान देने पर चर्चा की थी। बैठक में तीन विकल्प देने का निर्णय लिया था। अब सरकार ने मांगें मान ली हैं, खेल विभाग ने उन्हें नकद राशि देने और प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि यह फैसला प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा और भविष्य में सरकार द्वारा किए गए वादों की पारदर्शिता और समयबद्धता को सुनिश्चित करेगा।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में नहीं बढ़ेगी रजिस्ट्री की दर, सीएम ने रोका कलेक्टर रेट संशोधन, पुरानी दरें रहेंगी लागू

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story