नारनौल में मेडिकल कॉलेज के नाम पर बवाल: दान में मिली जमीन, बिना पूछे रखा नाम, तो भड़के ग्रामीण

Haryana News: हरियाणा के नारनौल में कोरियावास मेडिकल कॉलेज में 01 मई 2025 से ओपीडी की शुरुआत हो गई। हालांकि ओपीडी के शुरू होते ही विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की शुरुआत होने के बाद सोमवार को मुख्य गेट पर मेडिकल कॉलेज के नाम का बोर्ड लगाया जा रहा था। ग्रामीणों ने कॉलेज के बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया और धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने कॉलेज के नाम को लेकर जताई आपत्ति
पुलिस को मामले की सूचना मिली, तो पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने कहा, 'इस कॉलेज को बनाने के लिए हमारी पंचायत ने 80 एकड़ जमीन दान में दी है। हम चाहते हैं कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखा जाए, लेकिन महर्षि च्यवन ऋषि के नाम का बोर्ड लगा दिया गया और इसी नाम से ओपीडी की पर्ची भी काटी जा रही हैं। हम किसी दूसरे नाम से मेडिकल कॉलेज नहीं चलने देंगे।'
ये भी पढ़ें: पानीपत में साधु की गला रेतकर हत्या: खून से लथपथ शव देख इलाके में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
'मेडिकल कॉलेज का नाम रखने से पहले पूछना चाहिए था'
उन्होंने कहा, 'सरकार को मेडिकल कॉलेज का नाम रखने से पहले एक बार ग्रामीणों से पूछना चाहिए था। हम और हमारे आसपास के गांव के लोग चाहते हैं कि अमर शहीद राव तुलाराम के नाम पर ही इस मेडिकल कॉलेज का नाम रखा जाए। अगर सरकार किसी और नाम से मेडिकल कॉलेज चलाएगी, तो हम प्रदर्शन करेंगे। मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। पुलिस के समझाने के बावजूद वे मौके पर डटे हुए हैं।
सूचना के बाद से सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को मेडिकल कॉलेज के अंदर प्रवेश देने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स के डॉक्टर ने चंडीगढ़ में लगाई फांसी: होटल के कमरे में मिला शव, रेप का आरोपी था मृतक
(Edited By: Deepika)
