Farmers Protest: जगजीत डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 26वां दिन, किसान नेता अस्पताल में न शिफ्ट करने पर अड़े

United Kisan Morcha Meeting
X
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल।
Farmer Protest: किसान आंदोलन को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच मीटिंग का आयोजन किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में किसान आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

United Kisan Morcha Meeting: पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज यानी 21 दिसंबर शनिवार को पटियाला में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेताओं के बीच मीटिंग हो रही है। किसान आंदोलन से जुड़ी यह बैठक अहम मानी जा रही है। बैठक में दोनों पक्षों के नेता किसान आंदोलन से जुड़ी किसी महत्वपूर्ण रणनीति पर फैसला ले सकते हैं। दूसरी तरफ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज भूख हड़ताल पर 26 दिन हो गए हैं। डॉक्टरों की टीम डल्लेवाल की सेहत का ध्यान रख रही हैं।

हर 6 घंटे में डल्लेवाल का चेकअप

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि वह जिस मोर्चे की लड़ाई लड़ रहे हैं, वह अलग है। उन्होंने कहा है कि वह SKM की बैठक में शामिल नहीं हो सकते। बैठक में संघर्ष को लेकर रणनीति बनाने पर फैसला लिया जाएगा। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत अभी फिलहाल नाजुक है। डॉक्टरों की टीम हर 6 घंटे बाद उन्हें चेक कर रही है। प्रशासन की तरफ से नौरी बॉर्डर पर धरना स्थल से कुछ दूरी पर एक अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

Also Read: किसान आंदोलन में जान फूंकने की रणनीति, हरियाणा की 102 खापों को दिया जाएगा न्यौता, 29 को होगी महापंचायत; SKM ने बनाई दूरी

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने क्या कहा ?

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, जरूरत पड़ने पर डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन हम बता दें कि किसी भी सूरत में किसी भी कीमत पर सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल जी यह स्टेज, यह मोर्चा नहीं छोड़ेंगे। जहां पर वह अभी हैं वह वहीं रहेंगे। डल्लेवाल जी संदेश देकर भेजा है कि मैं कुर्बानी देने के रास्ते पर चल पड़ा हूं, मेरा 26वां दिन है, अब मंजिल जो इस रास्ते की है वह यह है कि या तो सरकार एमएसपी कानून बना देगी या फिर इसी धरती पर मेरी कुर्बानी होगी।

Also Read: हिसार में 'डल्लेवाल' के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे किसान, जानिये क्या होगी आगे की रणनीति

घायल किसानों से मुलाकात

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और अन्य वरिष्ठ नेता आज सुबह किसान नेता करनैल सिंह से मिलने गए थे। 8 दिसंबर को दिल्ली कूच के दौरान हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया था। जिसकी वजह से करनैल सिंह घायल हो गए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story