Sonipat: राम परिवार का रूप धारण कर पहुंचे फरियादी, प्लॉटों पर कब्जा दिलाने की लगा रहे गुहार 

Villagers protesting in the form of Ram Parivar outside the Mini Secretariat in Sonipat
X
सोनीपत में लघु सचिवालय के बाहर राम परिवार का रूप धारण कर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण।
प्लॉट पर कब्जा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने राम परिवार का रूप धारण कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि राम का रूप धारण कर प्रदर्शन करना उनकी विवशता है।

Sonipat: लघु सचिवालय में दोपहर बाद उस समय अजीब सा माहौल बन गया, जब राम परिवार की वेशभूषा धारण किए लोग नारेबाजी करते हुए सचिवालय के सामने प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान भगवान राम, हनुमान का रूप धरे लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं अन्य लोग हाथों में न्याय की मांग के स्लोगन लिखे हुए प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने किया। मामला जुआं गांव के बीपीएल परिवार की 100-100 गज के प्लॉटों पर कब्जे की मांग से जुड़ा हुआ है। इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी हरिओम शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्लॉट देने की घोषणा की थी, उसे पूरा करे सरकार

तीन माह से जुआं के बीपीएल कार्ड परिवार लघु सचिवालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि जो 100-100 गज के प्लॉटों की घोषणा की गई थी, उसे पूरा करते हुए प्लॉटों पर कब्जा दिया जाए। इस मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से मिलने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे सब लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गए। इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर बाद ग्रामीणों ने राम परिवार की वेशभूषा धारण कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने बताया कि पूरा देश राममय है तो ग्रामीणों ने फैसला किया कि आम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही तो शायद राम बनकर सुनवाई हो जाएगी। इसी सोच के साथ सोमवार को लघु सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।

3 माह से जारी धरना, कड़ाके की ठंड में भी बैठे रहे ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह से लगातार धरना जारी है। कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीणों ने हौंसले के साथ धरना जारी रखा। इस दौरान कई बार ग्रामीणों की तबीयत भी बिगड़ी। इसके बावजूद धरना जारी रखा गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी जानबूझ कर इस मामले में देरी कर रहे हैं। अगर अधिकारी सही मंशा के साथ काम करें तो कब्जा कार्रवाई 2-3 दिन में की जा सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story