किसानों का रेल रोको आंदोलन खत्म: अंबाला-अमृतसर रेल मार्ग बहाल, फिर पटरी पर लौटीं ये ट्रेन, देखें लिस्ट और टाइम टेबल

amritsar railway route resumes
X
अंबाला-अमृतसर रेल मार्ग बहाल
किसानों ने लगभग 34 दिनों बाद रेल रोको आंदोलन खत्म कर दिया है। अब अंबाला अमृतसर रेलवे ट्रैक को भी बहाल कर दिया गया। इस ट्रैक पर ट्रेनें फिर पटरी पर लौट आई हैं।

Amritsar Railway Route Start: रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल, 34 दिनों से अंबाला-अमृतसर रेल मार्ग पर बैठे किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। हरियाणा और पंजाब से सटे शंभू रेलवे स्टेशन पर लगभग 34 दिनों से किसानों का प्रदर्शन चल रहा था, जिसे सोमवार यानी 20 मई को खत्म कर दिया गया। किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते 5655 ट्रेन प्रभावित हुई हैं, जिसमें 2210 ट्रेन कैंसिल हुई। अब फिर अंबाला अमृतसर रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया गया। इस ट्रैक ट्रेन दौड़ना भी शुरू हो गई हैं।

अंबाला अमृतसर रेलवे ट्रैक शुरू

किसानों के रेल रोको आंदोलन खत्म करने के बाद अंबाला अमृतसर रेलवे ट्रैक पर कई ट्रेनें दौड़ने लगी हैं। हालांकि, अभी कुछ ट्रेनों की सेवाओं को बहाल किया गया है।

34 दिनों तक बंद रहा रेलवे ट्रैक

बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों का शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने कई किसानों को गिरफ्तार भी किया। कई किसानों की मौत हुई, तो कई घायल भी हुए। इसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन तेज करते हुए 17 अप्रैल को रेल रोको आंदोलन शुरू किया। युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर पंजाब के 2 किसान संगठन 17 अप्रैल से रेलवे स्टेशन के ट्रैक को जाम करके बैठे हुए थे।

किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते अंबाला अमृतसर रेलवे ट्रैक बंद करना पड़ा। रेलवे ट्रैक जाम होने के चलते रोजाना रेल विभाग को कई ट्रेन रद्द करनी पड़ी और कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव करने पड़े।

रद्द रेल सेवाएं बहाल

  1. गाड़ी संख्या 04487, रोहतक–हांसी, दिनांक 20.05.24 को संचालन शुरू
  2. गाड़ी संख्या 04488, हांसी–रोहतक, दिनांक 21.05.24 को संचालित होगी
  3. गाड़ी संख्या 04983, रोहतक–पानीपत, दिनांक 21.05.24 को संचालित होगी
  4. गाड़ी संख्या 04984, पानीपत–रोहतक, दिनांक 21.05.24 को संचालित होगी
  5. गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर–हिसार, दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को संचालित होगी
  6. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश–श्रीगंगानगर, दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को संचालित होगी

बहाल आंशिक रद्द रेल सेवाएं

  1. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर–अंबाला, दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी
  2. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला–श्रीगंगानगर, दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी
  3. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर–अंबाला, दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी
  4. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला–श्रीगंगानगर, दिनांक 22.05.24 एवं 23.05.24 को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी
  5. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश–बाड़मेर, दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को ऋषिकेश से बाड़मेर तक संचालित होगी
  6. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर–ऋषिकेश, दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को बाड़मेर से ऋषिकेश तक संचालित होगी
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story