Haryana New Industrial Township: सैनी सरकार बसाएगी 10 जिलों में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप, हाइवे- एक्सप्रेसवे के पास हुई जगहों की पहचान

Industrial townships will be develop in 10 districts of Haryana
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana New Township: सीएम नायब सैनी की सरकार हरियाणा के 10 जिलों में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाएगी। उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के किनारे टाउनशिप विकसित किए जाएंगे।

New Industrial Township: हरियाणा में नायब सैनी की सरकार ने अपने एक और बड़े वादे को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाया है। इसमें प्रदेश के 10 जिलों में 10 इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से मुख्य एक्सप्रेसवे और स्टेट हाईवे के किनारे 10 क्षेत्रों की पहचान भी कर ली है। बता दें कि इन जगहों पर विकास का ढांचा तैयार करने के लिए चर्चा शुरू हो गई है। राज्य के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के किनारे टाउनशिप विकसित किए जाएंगे।

इन जगहों पर बसाई जाएगी टाउनशिप

मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि ये क्षेत्र राजमार्ग के किनारे उन जगहों पर बनाए जाएंगे, जहां पर 2 राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं, क्योंकि औद्योगिक विकास के लिए कनेक्टिविटी होना काफी ज्यादा जरूरी है। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली और कटरा के बीच राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे 5, नारनौल-अंबाला एक्सप्रेसवे 152 डी सहित प्रस्तावित डबवाली-पानीपत राजमार्ग और अन्य क्षेत्रों पर विचार कर रहे हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि टाउनशिप के विकास के लिए संभावित जगहों को लेकर नीति आयोग और हरियाणा सरकार के बीच बैठक हो चुकी है। इस योजना के तहत विभागों ने काम शुरू कर दिया है। इस परियोजना से लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

प्रदेश के इन जिलों का चयन किया गया

जानकारी के मुताबिक, टाउनशिप के विकास के लिए कुछ जगहों को चुना गया है। इसमें न्यू गुरुग्राम, हिसार एयरपोर्ट के पास का इलाका, सिरसा में नए प्रस्तावित डबवाली-पानीपत हाईवे पर, भिवानी में नेशनल हाईवे 709 पर, नारनौल, ग्रेटर फरीदाबाद, जींद, अंबाला और कैथल शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हाल ही में सीएम नायब सैनी ने इस परियोजना पर चर्चा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी, जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं मीटिंग में परियोजना के ब्लूप्रिंट को एक महीने में तैयार करने के लिए कहा गया है।

पूरे प्रदेश का किया जाएगा इंटरनल सर्वे

हरियाणा में गुरुग्राम और फरीदाबाद में औद्योगिक विकास के लिए ज्यादा संभावनाएं हैं, क्योंकि ये जिले दिल्ली से सटे हुए हैं। ऐसे में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि परियोजना के तहत 10 विकसित किए जाने वाले 10 टाउनशिप के अलावा अन्य टाउनशिप को बसाने के लिए हरियाणा का इंटरनल सर्वे किया जाए। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सर्वे से पता चल सकेगा कि जिन जिलों में अभी के समय में टाउनशिप का विकास नहीं किया जा रहा है, वहां पर भूमि की उपलब्धता के हिसाब से औद्योगिक पार्क और जोन के लिए विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Heli Taxi Service: हरियाणा में मिलेगी हवाई टैक्सी की सुविधा, मंत्री विपुल गोयल ने दी जानकारी, जानें किस रूट पर होगी उड़ान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story