Road accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हाइवे पर पलटी, ड्राइवर को आई झपकी, बड़ा हादसा टला

Road accident
X
करनाल में तरावड़ी के पास हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
चालक को नींद की झपकी आने से करनाल में तरावड़ी के पास श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू जा रही बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु जम्मू जा रहे थे।

करनाल। तरावड़ी में वीरवार को महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो अचानक हाइवे पर पलट गई। हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ। जिस कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। बोलेरो पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे लाइट पोल से जाेरदार टक्कर के बाद पलट गई। हादसे के दौरान हाइवे पर हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात रही कि गाड़ी में सवार चारों श्रद्धालुओं को सिर्फ मामूली चोटें आईं। आसपास के लोग सहायता के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस के सहयोग से घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। पोल से जोरदार टक्कर के बाद बोलेरो पलटने के बाद मामूली चोटों को छोड़ श्रद्धालुओं को सुरक्षित देख मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस ने राहत की सांस ली।

स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु, अचानक पलटी बोलेरो

श्रद्धालु रामेश्वर ने बताया कि वे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद 29 जनवरी को जम्मू के लिए रवाना हुए थे। सफर के दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और फिर हाइवे पर पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि हादसा ज्यादा भयानक नहीं था और सभी लोग सुरक्षित बच गए।

डायल-112 टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने हटवाया वाहन

घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। ईआरवी इंचार्ज ने बताया कि उन्हें हाईवे पर एक बोलेरो के पलटने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त गाड़ी को हाईवे से हटवाया, ताकि ट्रैफिक प्रभावित न हो और किसी अन्य दुर्घटना की आशंका खत्म हो सके।

तरावड़ी पुलिस कर रही मामले की जांच

तरावड़ी थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि, यदि किसी व्यक्ति की तरफ से कोई शिकायत मिलती है तो उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story