Rewari: 200 करोड़ की मिलेगी सौगात, रेलवे ओवरब्रिज का होगा 24 जनवरी को शिलान्यास 

Union Minister Rao Inderjit Singh
X
केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह। 
रेवाड़ी को करीब 200 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड व रेवाड़ी-दादरी रोड पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज इसमें शामिल किया गया है।

Rewari: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के प्रयासों से जिले को करीब 200 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। शहर की पुरानी मांग रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड व रेवाड़ी-दादरी रोड पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज को इन योजनाओं में शामिल किया गया है। शहर के फाटक संख्या 3 व 59 पर रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद वाहन चालकों का यातायात सुगम हो सकेगा और शहर को जाम से राहत मिलेगी। इसके अलावा कुंड-खोल-मंदौला में करीब 18 किलोमीटर सड़क व रेवाड़ी-साझापुर रोड का आधिकारिक शुभारंभ किया जाएगा। रेवाड़ी- शाहजापुर रोड का निर्माण करीब 40 करोड़ रुपए व कुंड-खोल-मंदोला की सड़क का निर्माण करीब 42 करोड़ रुपए में पूर्ण किया गया है।

करोड़ों की लागत से पशु चिकित्सालय तैयार

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को इन योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास चंडीगढ़ से करेंगे। जिले के 6 पशु चिकित्सालय भवनों का आधिकारिक शुभारंभ भी 24 जनवरी को होने जा रहा है, जिनमें गुरावड़ा गांव के पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण पर करीब 35 करोड़ रुपए, बवाना गुर्जर गांव के पशु चिकित्सालय भवन निर्माण पर 31 करोड़ रुपए, निमोठ गांव में पशु चिकित्सालय भवन निर्माण पर 32 करोड़ रुपए, औलांत गांव के पशु चिकित्सालय भवन निर्माण पर 32 करोड़ रुपए, जाड़रा गांव के पशु चिकित्सालय पर 32 करोड़ रुपए व दड़ौली के पशु चिकित्सालय भवन निर्माण पर करीब 31 करोड़ रुपए राशि खर्च की गई है।

कई योजनाओं का तेजी से चल राह कार्य

केंद्रीय राज्य मंत्री राव ने कहा कि शहर के भाड़ावास फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो रहा है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की सहायता से बनाए गए जिले के नारनौल रोड से झज्जर रोड बाइपास का शुभारंभ कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से आउटर बाइपास का करीब 8 किलोमीटर का हिस्सा यातायात के लिए खोल दिया गया है, जिससे लोगों का आना-जाना सुलभ हुआ है। रेवाड़ी-नारनौल मार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है। रेवाड़ी-पटौदी-गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से धारूहेड़ा के आउटर बाइपास व कापड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। एनएच-48 पर बावल चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया गया, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। रेवाड़ी-बावल रोड का चौड़ीकरण कर उसे फोरलेन बनाया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story