Panchkula: राम महोत्सव पर डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने की फिल्म राम लल्ला की घोषणा 

Actor Anurag Sharma announcing the film Ram Lalla in Panchkula
X
पंचकुला में फिल्म राम लल्ला की घोषणा करते हुए एक्टर अनुराग शर्मा।
नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर एक्टर व डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने आने वाली अगली फिल्म राम लल्ला की घोषणा कर दी। मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है।

Panchkula: राम जन्म भूमि पर नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर एक्टर व डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने आने वाली अगली फिल्म राम लल्ला की घोषणा कर दी। यह घोषणा करते हुए अनुराग शर्मा के साथ उनकी पिछली फिल्म जूनि दी लास्ट प्रेयर के को-एक्टर विमल त्रिखा भी मौजूद रहे। विमल त्रिखा ने बताया कि अनुराग शर्मा की फिल्मे एंटरटेनमेंट के साथ-साथ हर वयक्ति के जीवन में गहरी छाप छोड़ती हैं और भारतीय संस्कृति को यूथ में बढ़ावा देती हैं। उनकी राम लल्ला फिल्म भी कुछ हटकर ही होगी।

राम लल्ला को अलग ही ढंग से दिखाएंगे अनुराग शर्मा

एक्टर व डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने आने वाली फिल्म राम लल्ला की स्क्रिप्ट को लेकर तो अभी ज्यादा कुछ नहीं बताया , लेकिन इतना जरूर कहा कि वो फिल्म में राम लला का कुछ ऐसा किरदार दिखाएंगे, जो आज तक किसी भी फिल्म या शो में नहीं दिखाया गया। भगवान राम के उच्च आदर्श को आज की युवा पीढ़ी के मन पर छाप छोड़ने के लिए राम के किरदार को दमदार ढंग से प्रस्तुत करेंगे।

जल्द रिलीज करेंगे फिल्म का पोस्टर

अनुराग शर्मा ने बताया कि जल्दी ही राम लल्ला फिल्म का कांसेप्ट पोस्टर रिलीज़ किया जाएगा। हाल ही में अनुराग शर्मा को उनके आने वाली वेब सीरीज टू ग्रेट मास्टर्स के कारण युवारत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। टू ग्रेट मास्टर्स जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ होगी। इसको लेकर अनुराग शर्मा काफी उत्साहित भी नजर आ रहे है। उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

भारत में बनने वाली बड़ी फिल्मों में से एक होगी राम लल्ला

अनुराग शर्मा ने बताया कि राम लला भारत में बनने वाली बड़ी फिल्मों में से एक होगी और इसके लिए उनकी बात बॉलीवुड के जाने माने सितारों से चल रही है, जिसकी घोषणा भी वो शीघ्र ही करेंगे। फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने अभी ज्यादा कुछ नहीं बताया। फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story