Nuh: पत्थरो से भरे ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली के आरोप मे पूर्व सरपंच सहित 4 होमगार्ड व 2 एसपीओ काबू 

Former sarpanch, home guard and SPO in police custody
X
पुलिस गिरफ्त में पूर्व सरपंच, होमगार्ड और एसपीओ।
पत्थर व बिल्डिंग मेटेरियल भरकर चलने वाले ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली करने वाले पूर्व सरपंच, एसपीओ व होमगार्ड को पुलिस ने काबू किया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

Nuh: पत्थर और बिल्डिंग मेटेरियल भरकर चलने वाले ओवरलोड वाहनों को पुलिस नाकों और चौकियों से पास कराने की एवज में दलालो द्वारा अवैध वसूली का खेल लम्बे समय से बड़े पैमाने पर चलता आया है। इसी कड़ी में नूंह जिला पुलिस ने पत्थरों से भरे ओवरलोड वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक पूर्व सरपंच सहित दो एसपीओ और चार होमगार्ड को दबोचा। कर्मचारियों को बर्खास्त करते हुए पुन्हाना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस व खनन विभाग का डर दिखाकर पूर्व सरपंच करता था अवैध वसूली

बडेड गांव के रहने वाला पूर्व सरपंच नांगल राजस्थान से पत्थर ले जाने वाले ओवरलोड डंपर चालकों को पुलिस और खनन विभाग का भय दिखाकर अवैध वसूली करता था, जबकि खनन विभाग के दो कर्मचारियों समेत चार होमगार्ड व दो एसपीओ उसकी मदद करते थे। जिस पर नूंह पुलिस ने पूर्व सरपंच असलम निवासी बडेड, दो एसपीओ समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया । इससे पहले भी ऐसे एकाध दलाल पर पुलिस बड़े स्तर पर कार्यवाही कर चुकी है, लेकिन उसके बावजूद गाड़ी पासिंग का खेल जारी है।

गश्त के दौरान मौजूद थी पुलिस

बीते शनिवार को एक टीम पुन्हाना थाना के अंतर्गत गस्त के दौरान मल्हाका मोड पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि बड़ेड गांव के रहने वाले असलम नांगल राजस्थान से पत्थर ढोने वाले डंपर चालकों को पुलिस और खनन विभाग का बिना बिल, लोड व ओवरलोड चालान का भय दिखाकर डोंडल नाके पर अवैध वसूली करता है। जिसे मौके पर दबिश देकर काबू किया जा सकता है। सबूत के तौर पर उसके मोबाइल में भी चालकों से संबंधित चैटिंग मिलेगी। सूचना के बाद पुन्हाना थाना के अंतर्गत चंदड़ाका चौकी पुलिस की टीम डोंडल नाके पर पहुंची, जहां खड़ा एक युवक पुलिस को देख तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस के जवानों ने उसे काबू किया, जिसने पूछताछ में अपनी पहचान असलम निवासी बड़ेड थाना पुन्हाना बताई। उसने पूछताछ के दौरान ओवरलोड वाहनों के चालकों से पुलिस और खनन विभाग के नाम पर अवैध वसूली करने का जुर्म स्वीकार किया।

अवैध वसूली में एसपीओ व होमगार्ड थे शामिल

आरोपी असलम ने बताया कि खनन विभाग के कर्मचारी रविंद्र और प्रेम समेत नाका डोंडल पर तैनात एसपीओ व होमगार्ड भी इस अवैध वसूली में संलिप्त है। पुन्हाना थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी असलम को नियमानुसार कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। वहीं अवैध वसूली के इसी मामले में आरोपी एसपीओ इलियास व रविंदर, होमगार्ड बिसराम, फज्जर ,जावेद और साकिर की भी गिरफ्तारी की गई।

हरियाणा ही नहीं, आसपास के राज्यों से आने वाले लोगों से भी करते थे उगाही

आपको बता दे कि अवैध वसूली का खेल ना केवल राजस्थान हरियाणा सीमा पर चलने वाले वाहनों से किया जाता है, बल्कि राजस्थान से भरकर दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल, मथुरा, नॉएडा, गाज़ियाबाद तक बिल्डिंग मेटेरियल लेकर चलने वाहनों से भी इसी तरह अवैध उगाही का खेल चलता है। सूत्र बताते है कि लम्बे समय से चले आ रहे इस खेल के चलते ही ओवरलोड वाहन चौकी थानों के सामने से गुजरकर सड़कों पर दौड़ते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story