Nhu: ओवरलोडिंग रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सामान तोड़ने का आरोप 

Overloading
X
पुलिस पर पथराव के बाद नूहं के गांव में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली
ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ। जिसमें कई जवान घायल हो गए। पुलिस ने उसी समय जवाबी कार्रवाई की, बाद में कोई तोड़फोड़ नही की गई।

Mewat। जिले के बिछोर थाना अंतर्गत खनन और ओवरलोडिंग वाहन रोकने गई पुलिस टीम पर लगभग दो दर्जन लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में चार पुलिस कर्मचारी चोटिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरे एक ट्रैक्टर और ट्रॉली को पकड़ा तो लोगों ने इस बात को लेकर हमला बोल दिया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 14 नामजद के अलावा 8 - 10 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

बिछोर पुलिस ने किया था पीछा

बुधवार को बिल्डिंग मेटेरियल से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर - ट्राली को पकड़ने के लिए बुधवार सुबह बिछोर पुलिस पीछा करते हुए नीमका गांव पहुंच गई। जहा पर ट्रैक्टर चालक के स्वजनों सहित कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव की सूचना पाकर पुनहाना थाना व सीआइए सहित अन्य थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। भारी पुलिस बल को देख पथराव करने वाले आरोपित मौके से फरार हो गए। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पुनहाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।

पुलिस ने नहीं की कोई तोड़फोड़

डीएसपी पुनहाना सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस पर जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपित आरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। ओवरलोड ट्रैक्टर - ट्राली सहित चार वाहनों को भी जब्त किया गया है। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी तरह पुलिस के जवानों पर भी सामान की तोड़फोड़ के आरोप लग रहे हैं। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीरेंद्र सिंह डीएसपी नूंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ। जिसमें कई जवान घायल हो गए। एक व्यक्ति को पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने उसी समय जवाबी कार्रवाई की, बाद में कोई तोड़फोड़ नही की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story