Karnal: ड्राइवर को चलती बस में आया अटैक, यात्रियों में मचा हड़कंप 

Roadways bus driver undergoing treatment in hospital
X
अस्पताल में उपचाराधीन रोडवेज बस चालक। 
चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर को चलती बस में अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके कारण बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

Karnal: चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर को चलती बस में अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके कारण बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बस परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती बस को संभाला और सुरक्षित बस को साइड पर लगा दिया। बस परिचालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उपचार के बाद चालक की हालत स्थित है।

पलवल डिपो की बस फरीदाबाद के लिए हुई थी रवाना

बस परिचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11:30 बजे हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस सवारियों को लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही अल सुबह करीब दो बजे बस घरौंडा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंची तो अचानक ही बस ड्राइवर प्रताप की तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते प्रताप चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया। परिचालक नरेंद्र ने बताया कि वह उसके समीप ही परिचालक की सीट पर बैठा था। जैसे ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस डिवाइडर पर चढ़ गई तो बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के समय करीब 20 सवारियां बस में मौजूद थी।

परिचालक की तत्परता ने बचाई यात्रियों की जान

बस चालक को अटैक आने के बाद परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला और प्रताप का हाल-चाल जानते हुए झट से बस का स्टेरिंग थाम लिया। चलती बस को समान्य हालत में लाते हुए बस सवारियों की मदद से प्रताप को ड्राइवर सीट से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और बस को साइड में लगाकर बेहोश अवस्था में चालक प्रताप को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। बस में बैठी सवारियों को अन्य बस के माध्यम से गतन्वय तक पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चालक का इलाज शुरू कर दिया और अब बस चालक की हालत ठीक बताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story