Jind: जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय दोस्त की जेब में दिखे नोट, चाकूओं से किया जानलेवा हमला

Accused in police custody
X
पुलिस गिरफ्त में आरोपित। 
हरियाणा के जींद में जन्मदिन की पार्टी में गए युवक पर उसके दोस्त ने ही चाकू से हमला कर दिया। आरोपी घायल की जेब से नकदी व फोन छीनकर फरार हो गया।

Jind: रामबीर कालोनी में दोस्त के भाई के जन्मदिन की पार्टी में शामिलए हुए युवक पर उसके दोस्त ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोस्त के पास रुपयों को देखकर लालच आ गया, जिसके कारण वारदात को अंजाम दिया गया।

पार्टी में पी रखी थी शराब, घर जाते समय दिया वारदात को अंजाम

रामबीर कालोनी निवासी मयंक ने बताया कि वह अपने दोस्त सन्नी के बडे़ भाई के जन्मदिन की पार्टी में रेलवे रोड पर गया हुआ था। वहां पार्टी में शराब पी ली। पार्टी में हर्ष, सन्नी के अलावा शिवपुरी कालोनी निवासी तुषार भी था। जब वह घर जाने लगा तो सन्नी ने नशे में होने की बात कहते हुए तुषार के साथ जाने को कहा। बाइक पर तुषार उसके पीछे बैठ गया। घर के नजदीक पहुंचने पर तुषार ने पहले उसे घर छोड़ने के लिए कहा, जिसके बाद तुषार उसे कच्चे रास्ते पर ले गया। फिर तुषार ने अचानक उसके गले पर चाकू से वार कर दिया, जिस पर वह बाइक समेत नीचे गिर गया। उस दौरान तुषार ने उस पर चाकुओं से कई वार किए।

घायल अवस्था में किसी तरह सन्नी के घर पहुंचा मयंक

मयंक ने बताया कि आरोपित तुषार ने उसे घायल करने के बाद उससे छह हजार रुपए की नगदी व फोन छीन लिया और बाइक लेकर फरार हो गया। किसी तरह वह सन्नी के घर पहुंचा। जिन्होंने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। शहर थाना पुलिस ने मंयक की शिकायत पर तुषार के खिलाफ तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपति तुषार को गिरफ्तार कर लिया।

500-500 के नोट देखकर मन में आया लालच

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जब वे पार्टी में शराब पी रहे थे तो मयंक के पास उसने 500-500 के नोट देख लिए थे। जिसके चलते उसके मन में लालच आ गया। योजना के अनुसार वह मयंक को खुद घर छोड़ने के लिए गया था। जानबूझ कर उसे सुनसान इलाके के रास्ते ले गया। फिर मौका पाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। फिर उससे छह हजार रुपए की नगदी तथा उसका फोन छिन लिया ओर बाइक से फरार हो गया। शहर थाना के जांच अधिकारी समरजीत ने बताया कि आरोपित ने लालच में आकर युवक पर चाकू से हमला किया था। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे छीनी गई राशि तथा मोबाइल के बारे में पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story