प्रेम कहानी का अंत : खेत में एक-दूसरे के गले लग एमए की स्टूडेंट ने हत्यारोपी के साथ खाया जहर, मौसेरी बहन का था देवर

loving couple committed suicide
X
हिसार के मोठ गांव के खेत में प्रेमी जोड़े के शव मिलने पर जांच करते अधिकारी।
हरियाणा के हिसार के नारनौंद में शुक्रवार सुबह खेतों में एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक और युवती ने खेत में एक-दूसरे के गले लगकर जीवनलीला समाप्त कर ली।

हिसार। हरियाणा के हिसार के नारनौंद में शुक्रवार सुबह खेतों में एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक और युवती ने खेत में एक-दूसरे के गले लगकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह शव मोठ गांव के खेतों में मिले हैं। दोनों जींद जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे और अनुसूचित जाति से थे। बताया जा रहा है कि युवक युवती की मौसेरी बहन का देवर था। दोनों अविवाहित थे। युवक दिहाड़ी का काम करता था और चार माह पहले ही हत्या के केस में जमानत पर बाहर आया था, जबकि युवती एमए कर रही थी।

किसान ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया

गांव मोठ निवासी एडवोकेट प्रदीप ने पुलिस को सूचना दी कि उनके खेतों में एक जोड़ा मृत पड़ा है। शव सबसे पहले उनके भाई ने देखे थे। इस पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रदीप ने बताया कि गुरुवार शाम 6 बजे वह खेतों में पानी देकर गए थे। शुक्रवार सुबह 10 बजे भाई खेत में आया तो उसने शव देखे।

शव के पास पड़े बैग से मिले कागजात

पुलिस ने पास में पड़े बैग की जांच की तो युवक की पहचान जींद जिले के सफीदों के कारखाना गांव निवासी प्रवेश (25) के रूप में हुई। वह मजदूरी करता था। वहीं, युवती नगूरां गांव की रीना (21) थी, जो जींद में एमए कर रही थी।

दोनों ही गुरुवार शाम से लापता थे

प्रवेश और रीना गुरुवार शाम से ही लापता थे। दोनों परिवारों को यह नहीं पता था कि दोनों एक साथ गए हैं। इस वजह से अलग-अलग तलाश हो रही थी। बताया जा रहा है कि रीना की मां की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके पिता खेती करते हैं।

हिसार के युवक की हत्या में गया था जेल, चार महीने पहले मिली थी जमानत

सफीदों। प्रवेश करीब चार महीने पहले ही एक मर्डर के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। जमानत अवधि के दौरान वह विवाह समारोहों में चाट की स्टॉल लगाने का कार्य कर रहा था। वह अभी 3 दिन पहले ही नारनौंद के हलके में अपनी किसी रिश्तेदारी में गया हुआ था। प्रवेश का नाम 27 जून 2020 को सफीदों के हाट रोड पर कार में मिले हिसार निवासी सुरेंद्र उर्फ सिकंदर के मर्डर के मामले में आया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अभी करीब 4 महीने पहले ही वह जमानत पर आया था। उसके पिता की पहले मौत हो चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story