हरियाणा में बड़ा हादसा: हिसार में कार पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 2 महिलाओं समेत तीन घायल

Accident in Palwal
X
पलवल में लड़के की दर्दनाक मौत।
Hisar Accident: हरियाणा के हिसार में कार पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में 2 महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए।

Haryana Accident: हरियाणा के हिसार में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कार पलटने के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिसार में पलटी कार

जानकारी के अनुसार, आज रविवार को हिसार के सेक्टर 27-28 मोड पर नहर के नजदीक कार पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हो गए।

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, मोड़ मंडी निवासी मृतक रंजीत और गगड़ सिंह बठिंडा से सिरसा होकर हांसी की तरफ अपनी कार से आ रहे थे। इस दौरान जल्द बाजी में ही रास्ते में उसकी कार पलट गई। इस हादसे में सिरसा निवासी सतपाल, मोड़ मंडी निवासी गगड़ सिंह, मधु, रंजीत और कालांवाली रवि सिंह की मौत हो गई। वहीं, हादसे में गगड़ सिंह के लड़के तरसेम उसकी पत्नी गीतू और डिंपल घायल हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार, गगड़ सिंह और रंजीत परिवार में बेटी के लिए लड़का देखने हांसी आ रहे थे। मगर हांसी पहुंचने से पहले ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने पंजाब में रिश्तेदारों व परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचने लगे हैं।

इसके अलावा पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story