Haryana School Education Board: अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय 2 फरवरी तक बिना विलंब शुल्क के करवाए पंजीकरण 

Symbolic picture
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बंद्धता आवेदन पत्र, शुल्क एवं एनरोलमेंट, पंजीकरण आवेदन शुल्क सहित 2 फरवरी तक जमा करवाने होंगे।

Haryana: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंद्ध सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बंद्धता आवेदन पत्र व शुल्क एवं एनरोलमेंट, पंजीकरण आवेदन शुल्क सहित जमा करवाने की तिथियां 30 जनवरी से 2 फरवरी निर्धारित की गई हैं। इस दौरान सभी अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद उन्हें पंजीकरण के लिए समय नहीं दिया जाएगा।

8000 रुपए बिना विलंब शुल्क से 2 फरवरी तक करवाए पंजीकरण

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बंद्धता आवेदन पत्र 8000 रुपए बिना विलम्ब शुल्क 30 जनवरी से 02 फरवरी तक तथा 5000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 03 से 06 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा कक्षा नौंवी से बारहवीं हेतु हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित शुल्क 150 रुपए प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपए प्रति विद्यार्थी के साथ 30 जनवरी से 02 फरवरी तक तथा 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 03 से 06 फरवरी तक एनरोलमेंट शुल्क भरा जाना है।

बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जमा करवाए पेमेंट

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सभी अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि सम्बंद्धता आवेदन फार्म तथा एनरोलमेंट आवेदन शुल्क सहित ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर आई.डी.बी.आई बैंक द्वारा गेटवे पेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है। सम्बन्धित विद्यालय ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी को अवश्य पढ़ ले। किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए मोबाइल नम्बर 9728666953 या बोर्ड कार्यालय की सम्बंद्धता / एनरोलमैंट शाखा के फोन नम्बर 01664-254302 व 01664-244171 से 176 Ext.111 व 110 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सम्बद्धता / एनरोलमैंट शाखा की E-mail Id क्रमश: asaffi@bseh.org.in , asenr@bseh.org.in पर E-mail भी कर सकते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story