Haryana Police ने स्थापित किया इलेक्शन सेल:  24 घंटे करेगा काम, अलग-अलग स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए लगाए नोडल अधिकारी

Director General of Police Shatrujeet Kapoor
X
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर।
लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में इलेक्शन सेल स्थापित किया, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंंग से संपन्न करवाए जा सके।

Haryana: प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में इलेक्शन सेल स्थापित किया गया है। इस सेल के माध्यम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी, ताकि लोग भय मुक्त होकर निष्पक्ष ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इलेक्शन सेल द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के साथ-साथ चुनाव संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। सेल के सुपरविजन के लिए स्टेट नोडल ऑफिसर के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार को तैनात किया गया है, जबकि नोडल अधिकारी डीएसपी, कानून एवं व्यवस्था ममता सौदा को लगाया गया है।

इलेक्शन सेल की कार्यप्रणाली

इलेक्शन सेल की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में बनाए गए इलेक्शन सेल के माध्यम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। इलेक्शन सेल द्वारा पुलिस बल की उपलब्धता तथा उसकी तैनाती व इससे संबंधित मुद्दो को लेकर जिलों से तालमेल स्थापित किया जाएगा। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर क्रिटिकल (जटिल) क्षेत्रों की पहचान करते हुए वहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय भी लिया जाएगा। जिलों द्वारा उनके द्वारा रोजाना सील होने वाले सामान की रिपोर्ट, चुनाव संबंधी शिकायतें, आदर्श आचार संहिता की पालना, संबंधी रिपोर्ट भी चुनाव सेल को भेजी जाएगी।

चुनावों को लेकर प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर की जा रही मॉनीटरिंग

शत्रुजीत कपूर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रदेश में अलग-अलग स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है। आदर्श आचार संहिता की पालना तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। प्रदेश में चुनाव आयोग की सी-विजिल एप के माध्यम से भी चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में सीएपीएफ की 12 कंपनियां भी पहुंच चुकी हैं, उनकी अलग-अलग जिलों में तैनाती कर दी गई है। आमजन स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने में हरियाणा पुलिस का सहयोग करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story