Haryana Municipal Election 2025: कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने BJP से मेयर का टिकट मांगा, अब तक बीजेपी के 155 नेताओं ने किया आवेदन

Haryana Municipal Election 2025
X
हिसार से कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने बीजेपी से मेयर का टिकट मांगा।
Haryana Municipal Election 2025: नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए हिसार से कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने बीजेपी का टिकट मांगा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पार्टी से मेयर चुनाव के लिए अब तक 155 नेताओं ने आवेदन कर दिया है।

Haryana Municipal Election 2025: हरियाणा में नगर निगम चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव के लिए 2 मार्च की तारीख तय की है। ऐसे में पार्टी के नेताओं के बीच चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं। दूसरी तरफ हिसार से कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने बीजेपी से मेयर का टिकट मांगा है। ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस में चल रही गुटबाजी की वजह से परेशान होकर राड़ा ने BJP पार्टी से परेशान होकर यह फैसला लिया है। इस बार सावित्री जिंदल के खिलाफ कमल गुप्ता और रामनिवास राड़ा के गठजोड़ को देखा जा रहा है।

कांग्रेस ने ही कांग्रेस को हराया- रामनिवास राड़ा

जानकारी के मुताबिक, रामनिवास राड़ा हिसार से कांग्रेस की टिकट पर अब तक 2 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी रामनिवास राड़ा ने हिसार से चुनाव लड़ा था। लेकिन उस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने उन्हें हरा दिया था। उस दौरान राड़ा ने भाजपा के पूर्व मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता से ज्यादा वोट हासिल किए थे। विधानसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा कांग्रेस के नेताओं पर फोड़ा था। फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी के सामने भी रामनिवास राड़ा ने कहा था कि, 'कांग्रेस ने ही कांग्रेस को हराने का काम किया है।'

रामनिवास राड़ा का कहना था कि हिसार के 8 नेताओं ने चुनावों के दौरान भीतर घात किया है। राड़ा का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्होंने मदद भी मांगी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की गई। उनका केवल एक इशारा था कि 'रामनिवास राड़ा को हराओ और सावित्री जिंदल को जिताओ। मैंने प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत के दौरे के लिए अप्लाई किया था, मगर यहां के सीनियर नेताओं ने किसी स्टार प्रचारक का दौरा नहीं होने दिया।'

Also Read: अग्रिम जमानत अटकी, बिश्नोई महासभा के 68 साल के प्रधान बूड़िया बोले- मेरे तो हाथ-पैर कांपते हैं, मैं रेप कैसे कर सकता हूं

मेयर चुनाव के लिए 155 नेताओं ने आवेदन किया

हिसार विधानसभा से बड़ा नगर निगम का एरिया है।इसमें बरवाला और नलवा विधानसभा का एरिया भी आता है। मिल गेट एरिया मिल गेट एरिया,छोटी सातरोड़ नगर निगम क्षेत्र में आते हैं, यहां रामनिवास राड़ा का प्रभाव माना जाता है। रामविनास राड़ा सैनी समुदाय से आते हैं। हिसार विधानसभा में सैनी समुदाय के करीब 25 हजार से ज्यादा वोटर्स हैं। नगर निगम क्षेत्र में सैनी मतदाताओं की संख्या इससे भी ज्यादा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सैनी समुदाय और सभी वर्गों के लोग राड़ा का मेयर चुनाव में साथ देंगे।

मेयर चुनाव के लिए बीजेपी के अब तक 155 नेताओं ने आवेदन किया है। मेयर पद चुनाव के लिए पूर्व सीएम मनोहर लाल के ओएसडी रहे अमरजीत सोलंकी, रोहतक की पूर्व विधायक सरिता, अनिल ठक्कर, पूर्व पार्षद सुरेश किराड़, सुखबीर चंदेलिया, काउंसलिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश बागड़ी और रामअवतार बाल्मीकि समेत अन्य शामिल हैं।

Also Read: नगर निगम और परिषद का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी BJP, नायब सैनी बोले- जितना ज्यादा छोटा चुनाव, उतनी ज्यादा...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story