हरियाणा में लव मैरिज को लेकर घमासान: आपस में भिड़े दो गांव, एक दूसरे का कर रहे बहिष्कार, कोर्ट ने युवक-युवती को दी सुरक्षा

Narnaul Love Marriage Dispute
X
नारनौल में लव मैरिज को लेकर घमासान।
Narnaul Love Marriage Dispute: हरियाणा के नारनौल में युवक-युवती की लव-मैरिज को लेकर दो गांवों के बीच कई दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Narnaul Love Marriage Dispute: नारनौल में युवक-युवती की लव-मैरिज को लेकर दो गांवों के बीच घमासान मचा हुआ है। कानूनी रूप से लड़का-लड़की बालिग हैं और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन दोनों के गांव साथ-साथ होने के कारण सामाजिक तौर पर उन्हें स्वीकार नहीं किया जा रहा है। इस शादी से खफा लड़की के गांव के लोगों ने लड़के के गांव का एक तरह से बहिष्कार कर दिया है। दोनों गांवों के बीच पिछले एक सप्ताह से तनाव की स्थिति बनी हुई है।

वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों गांवों के बीच 50 सालों का भाईचारा था, जो एक तरह से खतरे में पड़ गया है। सामाजिक सौहार्द कायम करने के लिए दोनों तरफ से पंचायतें हो चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। वहीं, प्रेमी जोड़ा जान का खतरा होने के चलते सेफ हाउस में दिन गुजार रहे हैं।

दोनों ने भागकर की शादी

गांव वालों के अनुसार, बिगोपुर का लड़का नारनौल के किसी कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेने के लिए जाता था, जबकि धोलेड़ा की करीब 24 वर्षीय लड़की नारनौल के कॉलेज में पढ़ाई करती थी। दोनों धोलेड़ा गांव के बस स्टैंड से रोजाना बस पकड़ते थे। तभी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और फिर ये नजदीकियां प्यार में बदल गईं। दोनों एक ही जाति से हैं, लेकिन फिर भी दोनों के गांव आस-पास होने के चलते उन्हें लगा कि परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं होंगे, इसलिए दोनों ने भागकर शादी कर ली।

दोनों ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा

दोनों के शादी करने की खबर जब गांव धोलेड़ा में पहुंची, तो लड़की के परिजन काफी नाराज हो गए। जिसके चलते दोनों शादी के बाद गाजियाबाद से वापस 13 जून को नारनौल कोर्ट में सुरक्षा मांगने पहुंचे। कोर्ट के आदेश पर दोनों को 7 दिन के लिए सेफ हाउस में रखने का आदेश दिया था। दूसरी बार जब लड़की को कोर्ट में पेश किया गया तो उसने जान को खतरा बताते हुए तीन लोगों पर आरोप भी लगाया। जिसके बाद लड़की और लड़के को फिर से 20 दिन के लिए सेफ हाउस में रखा गया है।

Also Read: गुरुग्राम में यूपीएससी छात्रा की नो एंट्री, बेटी को परीक्षा केंद्र में नहीं मिला प्रवेश, गेट पर ही रोने लगे माता-पिता

वहीं, दूसरी ओर धोलेड़ा के ग्रामीण 13 जून से ही अपने गांव की मार्केट के बाहर धरना लगाकर बैठे हुए हैं। उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि लड़की को वापस उसके परिजनों के पास भेजा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story