Logo
election banner
Aapki Beti Humari Beti Yojana 2024: हरियाणा सरकार द्वारा बेटियों के लिए आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत बेटी के जन्म लेने के बाद हरियाणा सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है।

Aapki Beti Humari Beti Yojana 2024: देश में कुछ लोगों की सोच लड़कियों के प्रति नकारात्मक है। आज भी भ्रूण हत्या जैसे अपराधिक मामले सामने आते रहते हैं। इसकी वजह से लड़की और लड़कों के अनुपात में काफी अंतर है। इसी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना (Aapki Beti Humari Beti Yojana) का आरंभ किया है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं कि आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है, कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है, पात्रता क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे करें...

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है

हरियाण सरकार राज्य की बेटियों की शिक्षा को लेकर समय-समय पर कई योजनाएं लेकर आती है। इसी बीच आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का हरियाणा की बेटियों के लिए शुरू की गई। यह योजना साल 2015 में हरियाणा राज्य में शुरू हुई थी। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अंतर्गत हरियाणा की वह सभी लड़किया जो 22 जनवरी, 2015 को या उसके बाद पैदा हुई है। उन्हें 21 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता उन्हें 18 साल की आयु पूरी होने के बाद प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, यदि परिवार में कोई दूसरी बेटी जन्म लेती है, तो उसे 5 साल तक 5 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना को लाने का मुख्य मकसद लड़के और लड़कियों के अनुपात को कम करना है तथा भ्रूण हत्या जैसे अपराधिक मामलों में कमी लाना है।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ किसे मिलेगा

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ गरीब परिवार के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोग भी उठा सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो बेटी की मां को प्रेग्नेंट होने पर आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए 

-आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए बेटी के माता-पिता को हरियाणा के निवासी होने चाहिए।

-हरियाणा की इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता की पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी, 2015 को या उसके बाद होना चाहिए। 

- हरियाणा की बेटी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति या फिर बीपीएल की श्रेणी में आती हो। 

-इस योजना का लाभ लेने के लिए माता को प्रेग्नेंट होने पर अपनी नजदीकी आंगनवाड़ी में रजिस्ट्रेसन करवाना होगा।  

योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

-मूल निवास प्रमाण पत्र

-आय प्रमाण पत्र

-बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी

-आधार कार्ड

-जाति प्रमाण पत्र

-पासपोर्ट साइज फोटो

-बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन 

-जब आपकी बेटी का जन्म हो जाए, तो माता-पिता को अपने घर के पास की आंगनवाड़ी केंद्र में जाना होगा। 

-इसके बाद वहां से योजना के लिए फॉर्म लेना होगा। 

-फिर सभी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा। 

-इसके बाद यह फॉर्म आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा। 

-इस बात का ध्यान रखें कि योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बेटी के जन्म 1 महीने के अंदर ही पूरी करनी होगी। 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

-आप इस फॉर्म को स्वास्थ्य केंद्र में भी जमा करवा सकते हैं।

-सबसे पहले आपको वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

-इसके बाद होम पेज खुल जाएगा। 

फिर होम पेज पर आपको स्कीम्स के टैब पर क्लिक करना होगा। 

- इन सभी प्रोसेस को करने के बाद स्कीम्स फॉर चिल्ड्रन के लिंक पर क्लिक करें।

- अब आपको ABHB के लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा। 

- इसके पश्चात क्लिक हेयर फॉर फर्थर डिटेल्स के लिंक पर जाना है। 

- अब एप्लीकेशन फॉर्म फॉर आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के लिंक पर क्लिक करें। 

-अब एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। 

-आप चाहे तो इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसके प्रिंट निकालना होगा। 

-इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा। 

-फिर फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा। 

-अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करना होगा। 

ये भी पढ़ें:- विकसित हरियाणा के लिए खास योजना: बेरोजगारी की जंजीरें टूट जाएंगी... जानिये कैसे?

ये भी पढ़ें:- हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2024: 'मुफ्त बिजली' के लिए इस योजना का उठाएं लाभ

jindal steel Ad
5379487