हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी राहत: बारिश और ओले से खराब हुई फसलों का मुआवजा देगी सरकार, सीएम सैनी ने मांगी रिपोर्ट

Haryana CM Nayab Singh saini asked for report of crop damage
X
सीएम नायब सिंह सैनी ने मांगी रिपोर्ट।
हरियाणा के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिन किसानों की फसल बारिश और ओले की वजह से खराब हो गई है। उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। ये आदेश सीएम सैनी ने शनिवार को जारी कर दिया है।

हरियाणा में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के साथ ओले भी पड़ रहे हैं। जिसकी वजह से पांच जिलों में 60 से ज्यादा गांवों के किसानों की फसलें खराब हो गई है। शनिवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रदेश में फसलों के नुकसान की रिपोर्ट मांग ली है। इसके साथ ही सभी डिप्टी कमिश्नर को आदेश जारी कर दिए है कि जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया हुआ है। उन्हें कंपनी से क्लेम दिलाया जाएगा और जिन किसानों ने बीमा नहीं कराया है, उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक,प्रदेश में शुक्रवार से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। जिसकी वजह से हिसार के 50 गांव और फतेहाबाद जिले के13 से ज्यादा गांवों से सब्जी, सरसों और चने की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। जिसकी वजह से किसानों को लाखों का नुकसान हो गया है और अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो इस फसल को कैसे ठीक पर पाएंगे। वहीं रेवाड़ी, कैथल और महेंद्रगढ़ जिले मेंभी कई जगह ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सीएम सैनी का यह फैसला उन सभी किसानों के लिए राहत की बात हो सकती है, जिनकी फसले खेत में पकने से पहले ही खराब हो गई है। किसानों का कहना है कि ओले की वजह से सरसों और चने की फसलों पर काफी असर पड़ा है। फसलें पानी और ओलों से खेत में पड़ी-पड़ी गल गई है।

ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन मनमोहन सिंह: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई; बेटी ने दी मुखाग्नि

आज भी प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश

प्रदेश के कई जिलों जैसे पानीपत, करनाल, सोनीपत, नूंह और कुरुक्षेत्र में शनिवार सुबह से रूक-रूक बारिश हो रही है। वहीं फतेहाबाद, सिरसा और महेंद्रगढ़ समेत कई जगह बादल छाए हुए हैं और शीतलहर का दौर जारी है। मौसम विभाग ने करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। यहां बारिश के सााथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- आज का मौसम: DELHI-NCR में 27 साल का रिकॉर्ड टूटा, दिसंबर में सबसे ज्यादा बारिश के बाद 13°C तक पहुंचा पारा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story