Gurugram: प्रेम प्रसंग के चलते दोस्त की चाकू गोदकर हत्या

Symbolic picture
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
गुरुग्राम में प्रेम प्रसंग के चलते युवकों ने दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे पर हरी नगर सबवे के सामने अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Gurugram: सेक्टर-37 एरिया में प्रेम प्रसंग के चलते युवकों ने दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे पर हरी नगर सबवे के सामने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक को उसके घर से बुलाकर ले गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया और हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

स्कूल में साथ पढ़ते थे चारों दोस्त, अब प्रेम प्रसंग ने छीन की जिंदगी

मृतक के भाई सूरज ने बताया कि वह अपने छोटे भाई 21 वर्षीय आकाश के साथ गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा में कई सालों से रह रहे हैं। आकाश के दोस्त गौरव और प्रथम की एक युवती को लेकर कृष्णा नाम के युवक से लड़ाई थी। आकाश, गौरव, प्रथम व कृष्णा एक साथ मैरीगोल्ड स्कूल में पढ़ते थे। लेकिन कृष्णा ने आठवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया। रविवार की सांय करीब सात बजे कृष्णा ने प्रथम को फोन किया। इसके बाद प्रथम ने आकाश को फोन कर घर से बुलाया। फिर सभी बात करते हुए दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे के हरी नगर के सामने बने सबवे के पास पहुंच गए। वहीं सूरज को उन पर कुछ शक हुआ तो वह 5 मिनट बाद ही आकाश को देखने निकल गया।

सबवे के पास लहूलुहान पड़ा आकाश मदद की लगा रहा था गुहार

सूरज ने बताया कि जब वह सबवे के सामने पहुंचा तो आकाश लहूलुहान पड़ा था और लोगों से मदद के लिए गुहार लगा रहा था। लेकिन भीड़ में से किसी ने आकाश की मदद नहीं की। सूरज ने पुलिस को फोन किया और आकाश को पुष्पांजलि अस्पताल ले गया, लेकिन आकाश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story