पानीपत में बदमाशों का कहर: दिनदहाड़े भतीजे को उतारा मौत के घाट, चाचा के साथ की मारपीट 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
पानीपत में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी, जबकि उसके चाचा के साथ मारपीट की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

Panipat: पानीपत के गांव अटावला व डूमियाना रोड पर दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। नकाबपोश बदमाशों ने चलती बाइक पर युवक के सिर पर जोरदार डंडा मारा। नीचे गिरने पर उसके साथ चाचा को भी खूब पीटा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मामले में बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज तलाश शुरू कर दी।

रास्ते में बदमाशों ने लाठी डंडों से किया हमला

पीड़ित दीपक ने बताया कि वह गांव अटावला स्थित सीएनजी बायो गैस प्लांट में हेल्पर का काम करता है। उसके साथ उसका भतीजा सुनील निवासी गांव उरलाना कलां भी काम करता था। दोनों की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की रहती थी। 4 जून को दोनों ड्यूटी समाप्त कर दोपहर करीब दो बजे अपनी बाइक पर घर की ओर जा रहे थे। जब वे गांव अटावला से डुमियाना की ओर चले, तो पेट्रोल पंप अटावला डुमियाना रोड से निकलते ही 100-150 मीटर आगे पांच युवक सड़क किनारे पहले से ही खड़े थे। उनके हाथ में डंडे थे और चारों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। उनकी बाइक की स्पीड 50 से अधिक थी। इसी दौरान उन चारों में से एक लड़के ने बाइक चला रहे सुनील के सिर पर सीधा वार किया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे कुछ दूर आगे खेतों में गिर गए। नीचे गिरने के बाद अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला किया।

उपचार के दौरान सुनील की हुई मौत

पीड़ित दीपक ने बताया कि बदमाश कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर सवार होकर गांव अटावला की ओर गए। इसके बाद उसने अपने दोस्त सावन और सूरजभान को कॉल कर मौके पर बुलाया। दोनों दोस्त कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। लहूलुहान हालत में दोनों को तुरंत नजदीकी गांव अहर स्थित एक डॉक्टर के पास ले गए, जहां से उन्हें सिविल अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। इतनी ही देर में वारदात की सूचना मिलने पर सुनील के परिजन डॉक्टर के पास पहुंच गए, जिसके बाद वे डॉक्टर के बताने पर सुनील को सिविल अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी हालत बहुत नाजुक होने के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story