Fire: हांसी के बिजली घर के ट्रांसफार्मर में लगी आग, आधे शहर की बिजली सप्लाई बाधित, सर्विस स्टेशन के इंजन से की जलापूर्ति

Fair In Power house
X
हांसी के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग।
पानी से आग नहीं बुझाने पर दो गाड़ियों में मिलाया करीब 80 लीटर केमिकल, दो घंटे से अधिक समय में आठ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू।

Fire In Hisar। हांसी के 132 केवी बिजली घर में लगे 11 केवी ट्रांसफार्मर में अचानक आग भटक गई। जिससे बिजली घर में तैनात कर्मचारियों व आसपास हड़कंप गचा। बिजली घर के ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना पर हांसी, हिसार व नारनौंद तथा आसपास से दमकल की 8 गाड़ियों को बुलाया गया तथा तोशाम रोड पर बने एक सर्विस स्टेशन का इंजन चलवाकर आग बुझाने के लिए पानी की आपूर्ति करनी पड़ी।

चंद मिनटों में भटकी आग

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के भिवानी रोड़ पर स्थित 132 केवी पावर हाउस में रखे 11 केवी ट्रांसफार्मर में शनिवार सुबह करीब सात बजे अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर में लगी आग ने चंद ही मिनटों ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने के ट्रांसफार्मर से निकल रही आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दी। वहीं ट्रांसफार्मर में आग लगने से आधे शहर बिजली की सप्लाई बाधित हो गई।

सूचना के बाद तुरंत पहुंची टीमें

ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंची। परंतु आग पर काबू नहीं पाए जाने पर दमकल विभाग कर्मियों ने हिसार व नारनौंद से भी दमकल गाड़ियां भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन जब तक हिसार व नारनौंद की गाड़ियां पावर हाउस में पहुंची तब तक हांसी दमकल विभाग कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को तोशाम रोड़ स्थित एक सर्विस स्टेशन पर डीजल इंजन चलवा कर पानी लाना पड़ा।

केमिकल का लिया सहारा

जब पानी से आग बुझाने में सफलता नहीं मिली तो दमकल विभाग द्वारा दो गाड़ियों में करीब 80 लीटर फोम कैमिकल का इस्तेमाल कर ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। वहीं 11 केवी ट्रांसफार्मर में आग लगने से आधे शहर की लाईट गुल हो गई। खबर लिखे जाने तक बिजली निगम के कर्मचारी आग लगने से क्षतिग्रस्त हुए ट्रांसफार्मर का लोड दूसरे ट्रांसफार्मर पर पर ट्रांसफर कर बिजली व्यवस्था सुचारू करने का प्रयास कर रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story