Fatehabad: सेम की समस्या के समाधान को लेकर आंदोलन तेज, समर्थन में बंद रहा भट्टू, 28 को होगी महापंचायत

Bhattu Mandi residents protesting regarding bean problem. The market remained closed in support of t
X
सेम समस्या को लेकर प्रदर्शन करते भट्टू मण्डीवासी। आंदोलन के समर्थन में बंद पड़ा बाजार।
हरियाणा के फतेहाबाद में सेम की समस्या को लेकर दो माह से ग्रामीण धरने पर बैठे हुए है। 14 दिन से उपतहसील पर ताला लगा हुआ है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा।

Fatehabad: जिले में सेम की समस्या के समाधान को लेकर पिछले 2 महीनों से भट्टूकलां में उपतहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन तेज हो गया। भूमि सुधार आंदोलन के तहत धरने के 64वें दिन भट्टू मंडी व भट्टूकलां गांव में लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर इस आंदोलन को समर्थन दिया। भट्टू के बाजार मंगलवार को पूरी तरह बंद रहे। काफी संख्या में किसान व व्यापारियों ने अपने-अपने ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कार, जीप पर सैकड़ों की संख्या में उपतहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों के भूमि सुधार आंदोलन को समर्थन दिया। धरने पर पहुंचने वाले लोगों का स्वागत फूल बरसाकर किया गया। पूर्व वित्त मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह भी किसानों के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंचे और सेम समस्या के समाधान का मामला उठाया।

धरने पर बैठे ग्रामीणों में से एक की बिगड़ी थी तबीयत

बता दें कि लगातार भट्टू उप तहसील कार्यालय के बाहर सेम समस्या के स्थाई समाधान को लेकर 64 दिनों से धरना जारी है। विगत दिनों दो युवा भी यहां अनशन पर बैठ गए थे, जिनमें से एक की तबीयत बिगड़ गई थी। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता कमल बिसला ने कहा कि यह समस्या इतनी जटिल है कि आज पूरा भट्टू इसके खिलाफ एकजुट हो गया है। व्यापारी, किसान, ग्रामीण, महिलाएं सभी इस समस्या को लेकर जागरूक हैं और सभी को पता है कि आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र को सेम निगल सकती है। इतना बड़ा आंदोलन चल रहा है, लेकिन सरकार उनकी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है।

उपतहसील पर 14 दिन से जड़ा हुआ है ताला

सेम की समस्या को लेकर चल रहे धरने के चलते ग्रामीणों ने उपतहसील को 14 दिन से ताला जड़ा हुआ है, फिर भी सरकार के नुमाइंदो या प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही, जो काफी शर्मनाक है। किसान इस कड़कड़ाती ठंड में सेम की समस्या को लेकर धरने पर डटे हुए हैं। 28 जनवरी को यहां एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान से भादरा के पूर्व विधायक बलवान सिंह पूनिया, किसान नेता रवि आजाद, मनदीप नथवान सहित अनेक किसान नेता भाग लेंगे और कोई कड़ा फैसला सरकार के खिलाफ लिया जाएगा। धरने को कांग्रेस नेता आनंदवीर गिला खेड़ा, भजनलाल माचरा, संतोष माचरा, अजीत माचरा ने अपना समर्थन दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story