Poonch Attack: LOC पर गोलीबारी में हरियाणा का लाल हुआ शहीद, कुछ देर में होगा दिनेश शर्मा का अंतिम संस्कार

Poonch Attack: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस एयर स्ट्राइक ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सेना एलओसी पर लगातार हमला कर रही है। इस हादसे में अब तक 4 बच्चों समेत 12 भारतीयों की मौत हो गई है। साथ ही 5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए हैं। आजउनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एलओसी पर तैनात थे दिनेश शर्मा
32 वर्षीय दिनेश शर्मा हरियाणा के पलवल के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले थे। हाल में उनकी ड्यूटी नियंत्रण रेखा (LOC) पर थी। बुधवार को पाकिस्तान ने पुंछ समेत जम्मू-कश्मीर के कई गावों को अपना निशाना बनाया और भारी गोलीबारी की। साथ ही मोर्टार गोले भी दागे गए। बुधवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे जवान के परिजनों को उनकी शहादत की खबर मिली। शहादत की खबर मिलते ही उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीएम सैनी ने दी श्रद्धांजलि
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में मां भारती के वीर सपूत हरियाणा के पलवल के बेटे जवान दिनेश कुमार ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। ये देश आपकी शहादत को कभी भुला नहीं सकेगा।'
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: ऐसी तबाही...हाफिज सईद की कल्पना से बड़ी; खंडहर बना मरकज तैयबा कैंप, लेटेस्ट वीडियो
मंगलवार को हुए थे घायल
जानकारी के अनुसार, दिनेश शर्मा मंगलवार रात हुए बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके गले में चोट आई थी। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दिनेश के साथ उनके चार साथी भी घायल हो गए हैं। शहीद दिनेश शर्मा की मां मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि उन्होंने अपने बेटे की शहादत पर गर्व होने की बात कही।
पिछले 12 सालों से सेना में सेवा दे रहे थे शहीद दिनेश शर्मा
जानकारी के अनुसार, दिनेश पिछले 12 सालों से भारतीय सेना में सेवा दे रहे थे। उनके दो भाई अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं। अन्य दो भाई और पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं। शहीद की पत्नी एक वकील हैं। दिनेश के दो छोटे बच्चे हैं। बेटी काव्या की उम्र 7 वर्ष है और बेटे दर्शन की उम्र 5 वर्ष है।
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में बनेगा रिंग रोड: 4 NH समेत 3 राज्य आपस में होंगे कनेक्ट, यात्रियों को मिलेगी ट्रैफिक से मुक्ति
