ऑपरेशन सिंदूर के बाद हाई अलर्ट: जम्मू-कश्मीर, पंजाब सहित 7 राज्यों के 27 हवाई अड्डे बंद; 430 उड़ानें कैंसिल

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर इंडियन एयर स्ट्राइक के बाद देश में हाई अलर्ट है। भारत सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। हवाई यात्रा, स्कूल और कॉलेज पर असर पड़ा है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान सहित 7 राज्यों के 27 एयरपोर्ट्स 10 मई तक बंद कर दिए हैं। अब यहां से कोई फ्लाइट नहीं उड़ेगी। एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस, आकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइंस ने 430 नागरिक उड़ानों को रद्द कर दिया है। यह देश की कुल शेड्यूल उड़ानों का 3 प्रतिशत है। पाकिस्तान में भी 147 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं।
Air India group is grateful for the selfless service and dedication of our military and defence personnel. In the prevailing situation, for those personnel holding defence fares who are booked on Air India and Air India Express flights till 31 May 2025, we are offering full…
— Air India (@airindia) May 7, 2025
इन एयरपोर्ट्स को किया गया बंद
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवारा, पठानकोट, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद, भुज, ग्वालियर और हिंडन 27 हवाई अड्डे को बंद कर दिया है। सभी एयरपोर्ट पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। MP के ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट के ऑपरेशन भी बंद किया है।
कैंसिल पर रिफंड और रिशेड्यूलिंग पर छूट की घोषणा
एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सैनिक-सशस्त्र बलों से जुड़े लोगों को टिकट कैंसिल पर फुल रिफंड और रिशेड्यूलिंग पर छूट देने की घोषणा की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी कर कहा- यात्री फ्लाइट का स्टेट्स चेक करने के बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकलें।
#WATCH | Punjab | Outside visuals from Amritsar airport.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
As per Sirivennela, ADCP-2, " We received information that all flights need to be cancelled and the airport has to be shut. The whole airport is shut...until further orders..." pic.twitter.com/juUdRbhz4x
निश्चिंत रहें, हम आपकी सहायता कर रहे
एयरलाइन ने कहा-हमारे सभी प्रतिनिधि सक्रिय रूप से ग्राहकों की सहायता कर रहे हैं। कुछ मामलों में अधिक समय लग सकता है। कृपया निश्चिंत रहें, हम आपकी सहायता के लिए तैनात हैं। एयर इंडिया ने कहा कि हम हमारे सैन्य और रक्षा कर्मियों की निस्वार्थ सेवा और समर्पण के लिए आभारी है।
हरियाणा-पंजाब-राजस्थान में हाई अलर्ट
एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट है। राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए हैं। CM भजनलाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द करने और सीमा सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
पंजाब के इन जिलों में स्कूल बंद
पंजाब सरकार ने फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए हैं। पंजाब पुलिस की सभी छुट्टियां रद्द हो गई है। पंजाब सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं।
छुट्टियां कैंसिल
हरियाणा सरकार ने हिसार एयरपोर्ट पर एंट्री बंद कर दी गई है। सुरक्षा कारणों के चलते फैसला लिया है। सरकार ने ऑपरेशन हेल्थ विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं।
