एक्शन में CM सैनी: हरियाणा में दिवाली के बाद बदले जाएंगे कई जिलों के DC और SP, चुनाव में गड़बड़ कराने वालों की बन रही लिस्ट!

CM Saini
X
हरियाणा में 4 जनवरी से पहले होगी निकाय चुनाव की घोषणा।
हरियाणा की सैनी सरकार बदलाव के मूड में नजर आ रही है। खबर है कि सरकार दिवाली के बाद उन अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकती है, जिन पर विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ कराने के आरोप लगे थे।

हरियाणा की ब्यूरोकेसी में दिवाली के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। खबर है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों पर सैनी सरकार जल्द ही एक्शन ले सकती है। इसकी शुरुआत जिलों के एसपी और डीसी के ट्रांसफर से होगी। हालांकि, अभी सरकार की ओर से इस बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी ऐसे अधिकारियों की लिस्ट तैयार करा रहे हैं, जिनके बारे में विधानसभा चुनावों के दौरान शिकायत मिली थी और जिन पर चुनाव में दूसरे दलों के नेताओं को लाभ पहुंचाने के आरोप लगे थे। खबरों की मानें, तो विधायकों और जिलाध्यक्षों ने सैनी सरकार को ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की एक-एक रिपोर्ट दे दी है। इनमें कई जिलों के डीसी, एसपी, एसडीएम और डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल है। जिनका ट्रांसफर सैनी सरकार जल्द सकती है। वहीं 31 अक्टूबर को ही मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद भी रिटायर्ड हो रहे हैं। ऐसे में उनके जाने के बाद अफसरशाही में बदलाव होने की पूरी संभावना बनी हुई है।

बता दें कि प्रदेश में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर प्रदेश में तीसरी बार अपनी सरकार बना ली है। वहीं कांग्रेस 37 विधानसभा सीटों पर सिमट कर रह गई है। हालांकि, इसके बाद भी कुछ अधिकारियों पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप लगे है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story