आम आदमी पार्टी पर सीएम नायब सैनी का तंज: भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस से भी चार कदम आगे निकली आप  

CM Nayab Saini, BJP candidate Naveen Jindal and others were present on the stage during the program
X
कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद सीएम नायब सैनी, भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल व अन्य।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी ही नहीं है। भ्रष्टाचार के मामले में तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस से चार कदम आगे निकल गई।

Kaithal: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी ही नहीं है। भ्रष्टाचार के मामले में तो आम आदमी पार्टी कांग्रेस से भी चार कदम आगे निकल गई है। आम आदमी पार्टी की सरकार में हुए भ्रष्टचार पर तंज कसते हुए नायब सैनी ने कहा कि भ्रष्टाचार किया है तो ईडी सवाल तो पूछेगी ही। मंगलवार को कैथल में मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा के कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल के स्वागत समारोह में बोल रहे थे।

भूगोल का ज्ञान न रखने वाले जनता का क्या करेंगे भला

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घमंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को घेरते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को क्षेत्र के भूगोल और हाव-भाव का ज्ञान तक नहीं है, ऐसा व्यक्ति जनता का भला नहीं कर सकता। इससे आगे बढ़ते हुए नायब सैनी ने गठबंधन प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति राज्यसभा में नहीं गया और ना ही लोगों की आवाज उठाई, ऐसा व्यक्ति क्षेत्र का विकास नहीं करा सकता। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में हुए शराब घोटाला पर बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले बहाने बनाकर जांच से नहीं बच सकते। जब गलत किया है तो जेल में जाना ही होगा।

खुद को ईमानदार कहने वाले नेता जेल में

नायब सैनी ने कहा कि अपने आपको कट्टर ईमानदार कहने वाले नेता अब जेल में हैं। भ्रष्टाचार का असर देश की जनता पर पड़ता है। जो पैसा विकास के काम में लगना चाहिए था, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। कांग्रेस झूठ के सहारे ही सत्ता के सपने संजो रही है, लेकिन जनता कांग्रेस के झूठ और भ्रष्टाचार पर टिके सपनों को साकार नहीं होने देगी। 10 सालों में मोदी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। 4 करोड़ गरीब लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए हैं। जनता का विश्वास मोदी सरकार में बढ़ा है। डबल इंजन की सरकार में सिस्टम के माध्यम से मूलभूत सुविधाएं पहुंच रही हैं। बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड व बुजुर्गों की पेंशन घर बैठे बन रही है।

कैथल से 30 साल पुराना है रिश्ता

भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने कहा कि मेरा यहां से तीस साल पुराना रिश्ता है। भाजपा में आने से लोगों में खुशी है और लोग बोलते हैं कि सही पार्टी का चयन किया है। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुले दिल से अपनाया और जनता की सेवा करने का मौका दिया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर गर्व है। पीएम मोदी ने 10 सालों में हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं। स्वच्छता अभियान, रोजगार, सड़कें, एयरपोर्ट, रेल नेटवर्क और घर-घर शौचालय, हर घर नल से जल देकर जीवन को सरल बनाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story