सीएम बनने के बाद नायब सैनी का पहला दौरा: आज कुरुक्षेत्र में रविवास स्मारक का करेंगे भूमिपूजन, मनोहर लाल भी रहेंगे मौजूद

CM Nayab Saini visits Kurukshetra
X
सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल का कुरुक्षेत्र दौरा आज।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज कुरुक्षेत्र में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी स्मारक के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे।

CM Nayab Saini Visits Kurukshetra: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी आज अपने संसदीय क्षेत्र कुरुक्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे। दरअसल, सीएम नायब सैनी कुरुक्षेत्र के गांव उमरी में बनने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास स्मारक के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम बनने के बाद से नायब सैनी का कुरुक्षेत्र का यह पहला दौरा है। इस दौरे को यादगार बनाने के लिए बीजेपी के नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

संत गुरु रविदास की याद में बनेगा स्मारक

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि वह आज 'पिपली, कुरुक्षेत्र में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी स्मारक के भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ शामिल होंगे। सीएम ने इस कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया। बता दें कि कुरुक्षेत्र में संत गुरु रविदास की याद में स्मारक का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से उमरी गांव में 5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। कुरुक्षेत्र में बनने वाला संत शिरोमणि गुरु रविदास स्मारक देश का सबसे बड़ा रविदास स्मारक होगा इसके साथ ही यहां पर गुरु रविदास की जीवनी और शिक्षाओं से संबंधित संग्रहालय का निर्माण भी किया जाएगा।

लंबे समय से उठ रही थी मांग

जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों की लंबे समय से गुरु रविदास स्मारक के निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसके बाद तत्कालीन CM मनोहर लाल से इस बारे में बातचीत की गई। उस दौरान मनोहर लाल ने बजट सत्र के दौरान संत गुरु रविदास स्मारक बनाने की घोषणा की थी, इसके साथ ही इसके लिए 5 एकड़ की जमीन भी उपलब्ध कराई गई। अब आज सीएम नायब सैनी भूमि पूजन करेंगे। इस मौके पर पूर्व सीएम मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल, राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार सहित कई विधायक भी इस आयोजन में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- सीएम बनने के बाद Naib Saini की पहली घोषणा

इस दौरे के सियासी मायने

इस दौरे के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। खास बात यह है कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन का घटक दल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. सुशील गुप्ता चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में बीजेपी के दो दिग्गज नेता मौजूदा सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल एक साथ मंच साझा करेंगे, माना जा रहा है कि बीजेपी यहां पर अपना शक्ति प्रदर्शन कर जनता को यह संदेश देना चाहती है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कुरुक्षेत्र की जनता बीजेपी के साथ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story