Charkhi Dadri: साले की बारात में गए युवक की धूं धूं कर जली गाड़ी, धुंध के कारण समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड 

Thar vehicle burnt due to fire
X
आग लगने के कारण जली थार गाड़ी। 
चरखी दादरी में बारात में गए युवक की गाड़ी अज्ञात कारणों के चलते आग की भेंट चढ़ी। धुंध के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण कार जलकर कबाड़ हो गई।

Charkhi Dadri: गांव श्यामकलां में साले की बारात में आए भिवानी जिले के बुशान निवासी व्यक्ति की नई थार गाड़ी अज्ञात कारणों के चलते धूं धूं कर जल उठी और देखते ही देखते कबाड़ हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन धुंध काफी तेज होने के कारण गाड़ी देरी से पहुंची। तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। गाड़ी मालिक ने अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। लेकिन गाड़ी को देखकर लग रहा है कि उसे भारी नुकसान हुआ है।

भिवानी के पहाड़ी से पहुंची थी बारात

बता दें कि बीती रात बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव श्यामकलां में भिवानी जिले के पहाड़ी से बारात पहुंची थी। अपने साले की बारात में शामिल होने के लिए बुशान निवासी विनोद भी अपनी थार गाड़ी लेकर पहुंचा। इसी दौरान गाड़ी विवाह स्थल से थोड़ी दूरी पर खड़ी थी और विनोद अपने साथियों के साथ विवाह स्थल पर चला गया। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट या किसी अज्ञात कारण से गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। गाड़ी से आग की लपटें उठती देख फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन बीती रात धुंध काफी अधिक होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देरी से पहुंची । फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।

एक माह पहले ही खरीदी थी नई गाड़ी

कार के मालिक विनोद ने बताया कि उसने एक महीने पहले ही नई गाड़ी खरीदी थी। वहीं गांव श्यामकलां के सरपंच कमांडो रमेश रांगी ने बताया कि वह आग लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे। डीजे बज रहा था और लोग वहां डांस कर रहे थे। इसके चलते शुरूआत में आग लगने की जानकारी नहीं मिली। बाद में आग अधिक फैलने पर इसकी जानकारी मिली, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी और आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग कैसे लगी, यह अभी तक सवाल बना हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story