Chandigarh Bomb Blast: पीएम मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाका, हमलावर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Chandigarh Bomb Blast update
X
चंडीगढ़ में नाइट क्लब के सामने बम से हमला करने वाले हमलावर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
पीएम मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले सेक्टर-26 में नाइट क्लब के सामने बम धमाका हुआ है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक हमलावर देशी बम फेंकता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, पुलिस इस मामले को रंगदारी यानी एक्सटॉर्शन से जोड़कर भी देख रही है।

Chandigarh Bomb Blast: चंडीगढ़ में मंगलवार की सुबह सेक्टर-26 में रैपर बादशाह के नाइट क्लब के बाहर धमाके हुआ है। इस धमाके के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले में हमलावर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक से उतरकर आता है और क्लब के सामने देशी बम फेंककर फरार हो जाता है।

जानकारी के मुताबिक, ये धमाका आज सुबह करीब 4 बजे हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद क्लब के कर्मचारी ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बम फेंकने वाले दो लोग बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से सबूत भी बरामद कर लिए हैं।

3 दिसंबर को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी

दरअसल, पीएम मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री के आने से पहले PM की सुरक्षा के लिए टीम को चंडीगढ़ बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि दहशत फैलाने के इरादे से धमाके किए गए हैं। चंडीगढ़ के जिस इलाके में धमाका हुआ है,वह एक प्राइम एरिया माना जाता है। इलाके के आसपास कई केंद्रीय संस्थान इसके नजदीक हैं। सेक्टर 26 का थाना इस इलाके के कुछ दूरी पर है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-Chandigarh Bomb Blast Update: चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब के पास हुआ था धमाका, पुलिस इस एंगल से भी कर रही जांच

पहले भी हुआ है धमाका

चंडीगढ़ में धमाके का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी चंडीगढ़ के सेक्टर-10 के पॉश एरिया में रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर पर ग्रेनेड फेंकने का मामला सामने आया था। आरोपी ऑटो में सवार होकर आए थे। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

ये भी पढ़ें- रेवंत रेड्डी का बड़ा फैसला: तेलंगाना सरकार ने अडाणी गुप के 100 करोड़ का डोनेशन ठुकराया, कही ये बात

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story