Chandigarh Fraud Case: विदेश में काम दिलवाने का झांसा, 27 लोगों से ठगे 35 लाख रुपये, पुलिस ने की शिकायत दर्ज

Chandigarh Fraud Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Chandigarh Fraud Case: चंडीगढ़ में दर्जनों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने लोगों को झांसा दिया कि उन्हें विदेश में काम दिलाएंगे और 27 लोगों से 35 लाख रुपये ठग लिए।

Chandigarh Fraud Case: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस के पास एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है। मोटे मुनाफे का लालच देकर या विदेश के भेजने के नाम पर फ्रॉड कंपनियां लोगो से ठगी कर रहीं हैं। इमिग्रेशन कंपनी ने 27 व्यक्तियों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों का चुना लगा दिया है। फिलहाल पुलिस ने वीजा कम्पनी के मालिक और कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

फेसबुक पर देखा था विज्ञापन

गौरतलब है कि 27 व्यक्तियों को अजरबैजान भेजने का लालच दिया गया था। जिसकी आड़ में फर्जी कंपनी ने लाखों रुपये की ठगी कर ली है। दरअसल नागपुर के रहने वाले गणेशमल ने पुलिस को बताया कि वह कारपेंटर का काम करता है। उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। इस विज्ञापन में जानकारी दी गई थी कि 27 व्यक्तियों को अजरबैजान में कारपेंटर और लेबर के काम के लिए भेजा जाएगा। जिसके बाद गणेशमल ने सेक्टर-32 में वीजा कम्पनी को जब फोन किया तो गजल कपूर नाम की महिला ने फोन उठाया था।

विदेश भेजकर काम दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी

गणेशमल को 25 अप्रैल को ऑफिस बुलाया गया। गणेशमल को कंपनी ने बताया कि 27 लोगों के ग्रुप को कारपेंटर से लेकर मजदूर के काम के लिए अजरबैजान भेजा जा रहा है। जिसके लिए फर्जी कंपनी ने गणेशमल से एक लाख 35 हजार रुपये मांगे। जिसके बाद गणेशमल ने 5 लोगों के पासपोर्ट गजल कपूर महिला को भेज दिए। इसके बाद व्हाट्सएप पर उन्हें ऑफर लेटर बनाकर दे दिया गया। इसके बदले ठगों ने 25 हजार रुपए मांगे। फिर 9 जून को 50 हजार कम्पनी के खाते में जमा करवा दिए गए थे।

Also Read: रेवाड़ी में करोड़ों की संपत्ति हड़पने को बनवाए फर्जी दस्तावेज, कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

साइबर सेल ने मामला किया दर्ज

गणेशमल ने अपनी शिकायत में यह भी बताया था कि 10 जून को पप्पू राम, कमल द्वारिका प्रसाद और ड्राइवर सुरेश इमिग्रेशन कम्पनी के आफिस गए थे। जिसके बाद ठगों ने उनसे 11 लाख 9 हजार कैश ले लिए। ऐसे करते हुए फर्जी कंपनी ने कुल 27 लोगों को विदेश भेजने का लालच देकर उनसे करीब 35 लाख रुपये की ठगी कर ली। फिलहाल इस मामले के खिलाफ साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story