सावधान: अब राम मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण के नाम पर हो रही ठगी, व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर बना रहे शिकार 

Symbolic picture
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
साइबर ठग व्हाट्सएप पर राम मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण के नाम पर एपीके फाइल भेजकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। फाइल पर क्लिक करते ही फोन का डाटा ठगों के पास चला जाता है।

Sirsa: साइबर ठग लोगों से पैसे ऐंठने का रोजाना नया तरीका ढुंढ रहे हैं। इन दिनों ठग लोगों के व्हाट्सएप पर राम मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण के नाम पर एपीके फाइल भेजकर ठगी कर रहे हैं। इसका पर्दाफाश करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह ने बताया कि इस फाइल पर क्लिक करने से मोबाइल में मौजूद सारा डाटा ठगों के पास चला जाता है। ऐसे में ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे है। लोगों को थोड़ा सा जागरूक होने की जरूरत है, जिससे वह ठगी से बच सकते हैं।

ठग निमंत्रण पत्र भेजकर करवा रहे लिंक पर क्लिक

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दिनों साइबर ठगी करने वाले लोगों के पास राम मंदिर का निमंत्रण भेजकर एक लिंक पर क्लिक करने को कहते है। कुछ जागरूक लोगों ने लिंक पर क्लिक करने की बजाय साइबर सैल को मामले की जानकारी दी है। जिससे पुलिस को इस मामले का पता चला। यह ठग राम मंदिर उद्घाटन के नाम पर एपीके फाइल भेज रहे हैं। आजकल लोगों को व्हाट्सअप पर संदेश मिल रहा है, जिसमें कहा गया कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए वीआईपी पास प्राप्त करें। साईबर ठग आम लोगों के पास इसी से जुड़ी एपीके फाइल भेज रहे है। पुलिस ने जांच में पाया कि यह एपीके फाइल एक मैलवेयर है जो आपका डेटा चुरा लेगी। ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें, ताकि आपकी निजी जानकारी सांझा ना हो।

साइबर ठगी से बचाने के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस द्वारा आमजन को साइबर ठगी से बचाने के लिए साइबर एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें आमजन को सोशल मीडिया पर टास्क के लालच में फंसा कर या राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण के नाम पर होने वाली साइबर ठगी से बचने का आह्वान किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने साइबर ठगों द्वारा फोन पर की जाने वाली ठगी के बारे में भी लोगों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि पैसे कमाने का लालच या फिर किसी अन्य लालच में फंसाकर घर बैठे कम समय में पैसे कमाने के लिए टास्क देकर या जानकार बनकर पैसे खाते में भेजने का लालच देकर व ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट में कम समय में कई गुना मुनाफे का लालच देकर लोगों की जमापूंजी हड़पने वाले साइबर ठगों से सावधान रहें। यदि आपको कोई भी कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की बात कहता है तो समझ जाएं कि वो साइबर ठग हैं जो आपका पैसा हड़पने की फिराक में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story