रिश्वत: हांसी नप के गृहकर शाखा प्रभारी पांच हजार की रिश्वत के साथ रंगें हाथों पकड़े, चाय वाला भी था शामिल

Red handed
X
हिसार के हांसी में रिश्वत लेते पकड़े गए गृहकर शाखा प्रभारी व दुकानदार का प्रतिकात्मक वीडियो।
जैसे ही पांच हजार रुपये लेकर गृहकर शाखा पहुंचा तो भूप सिंह ने उसे राशि धर्मबीर के पास रखने के कहा। इससे पहले सुमित ने भूप सिंह का रिश्वत मांगने की वीडिया बना ली थी।

हिसार। एंटी करप्शन ब्यूरों ने नगर परिषद के गृहकर शाखा प्रभारी भूप सिंह को नप के सामने चाय की दुकान चलाने वाले के साथ पांच हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। गृहकृर शाखा इंजार्च ने प्रॉपर्टी आईडी में नाम दर्ज करने और उनके प्लाट का रिकार्ड ठीक करने के लिए छह हजार रुपये में सौंदा तय किया था। जिसमें से एक हजार रुपये आरोपी 19 मार्च को ही ले चुका था। गृहकर शाखा प्रभारी को चाय वाले के साथ रिश्वत लेते पकड़े जाने की सूचना के बाद पार्षद व शहरवासी मौके पर पहुंचे तथा नगर परिषद कर्मचारियों पर काम के बदले पैसे लेने के आरोप लगाए। जिस पर एसीबी ने कर्मचारियों को रिश्वत देने वालों को एसीबी के पास लिखित शिकायत करने की सलाह दी।

चाय वाले की दुकान पर रखवाएं पांच हजार

प्रॉपर्टी में नाम दर्ज करने और जगह का रिकार्ड सही करने के लिए किए सौंदे में बाकी बचे पांच हजार रुपये देने के लिए वीरवार का समय तय किया था। एंटी करप्शन ब्यूरों को शिकायत कर सुमित निर्धारित समयानुसार वीरवार को बाकी बचे पांच हजार रुपये देने के लिए पहुंचे। भूप सिंह ने सुमित को पांच हजार रुपये चाय की दुकान पर रखने को कहा। सुमित ने जैसे ही चाय की दुकान पर पांच हजार रुपये रखे तो एसीबी की टीम ने नकदी बरामद कर गृहकर शाखा प्रभारी भूप सिंह के साथ चाय वाले धर्मबीर उर्फ ननू को भी गिरफ्तार कर लिया।

सुमित ने बना लिया वीडियो

सुमित वीरवार को जैसे ही पांच हजार रुपये लेकर गृहकर शाखा पहुंचा तो भूप सिंह ने उसे राशि धर्मबीर के पास रखने के कहा। इससे पहले सुमित ने भूप सिंह का रिश्वत मांगने की वीडिया बना ली थी। जिसके आधार पर चाय की दुकान से रिश्वत के पैसे बरामद करने के बाद एसीबी ने गृहकर शाखा प्रभारी के साथ दुकानदार धर्मबीर को भी उसके साथ गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story