चुनाव के बीच बीजेपी का फैसला: हिम्मत सिंह को नियुक्त किया HSSC का चेयरमैन, बुद्धिराजा और मराठा वीरेंद्र को हो सकता नुकसान

Haryana BJP Decision: हरियाणा में बीजेपी ने मराठा वीरेंद्र वर्मा को झटका देते हुए रोड समाज के हिम्मत सिंह को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) का चेयरमैन बना दिया। बीजेपी के इस फैसले से रोड समाज में तो खुशी है, लेकिन इसका सीधा प्रभाव मराठा वीरेंद्र वर्मा के वोट बैंक पर पड़ सकता है। साथ ही इसका दूसरा नुकसान कांग्रेस के नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा को भी झेलना पड़ सकता है।
कहा यह जा रहा है कि जो वोटर बीजेपी को छोड़कर मराठा वीरेंद्र वर्मा को वोट देने वाले थे, वह अब दोबारा बीजेपी की तरफ जा सकते हैं। जो वोटर दिव्यांशु के पक्ष में थे, वह भी बीजेपी की ओर जा सकते हैं। यह कहा जा सकता है कि यह फैसला लेकर बीजेपी ने एक तीर से दो निशाना साधा है।
बदल सकता है समाज का मूड
बता दें कि रोड समाज के वोट बैंक में लगभग डेढ़ लाख वोट हैं। अभी तक रोड समाज मराठा वीरेंद्र वर्मा की तरफ थे, क्योंकि समाज के लोगों को यह दुख था कि बीजेपी ने उनके समाज के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन समाज को HSSC का चेयरमैन मिलने के बाद उनका का मन बदल सकता है।
Also Read: हरियाणा में निर्दलीय विधायकों पर घमासान, आधिकारिक ई-मेल से राजभवन नहीं पहुंचा समर्थन देने वाला लेटर
उप प्रधान ने कही ये बात
चुनाव के दौरान बीजेपी के इस फैसले पर रोड समाज के उप प्रधान राजकुमार ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं हो रहा है, बल्कि सभी पार्टियां इस लोकसभा चुनाव में हिस्सा ले रही हैं। अगर किसी समाज के व्यक्ति को इस तरह से संवैधानिक पद पर बैठाया जाता है, तो दूसरी पार्टियों को भी आगे आकर इस तरह के कामों में अपना समर्थन देना चाहिए ताकि हमारे समाज का मान सम्मान बढ़ सके।
