Bahadurgarh: नवजात बच्चा मिलने का नहीं थम रहा सिलसिला, दूसरे दिन भी मिला मासूम का शव

Police and FSL team investigating on the spot
X
मौके पर जांच करती पुलिस व एफएसएल टीम। 
बहादुरगढ़ में नवजात बच्ची का शव बरादम हुआ। शव को कुत्तों ने नोंच रखा था, जिसका एक हाथ व सिर ही मिला, जबकि बाकी हिस्सा गायब है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Bahadurgarh: क्षेत्र में दो दिन के अंदर ममता को शर्मसार करता दूसरा मामला सामने आया। यहां गांव सांखोल में फिरनी के निकट झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिला। शिशु को कुत्तों द्वारा नोंचा हुआ था। नवजात का केवल सिर व एक हाथ मिला है। काफी तलाश के बाद भी शरीर का अन्य हिस्सा नहीं मिल पाया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवाकर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। दो दिन के अंदर दो शिशुओं के शव मिलने से लोग भी हैरत में हैं। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

झाड़ियों के पास से गुजर रही महिलाओं ने देखा बच्ची का शव

घटना वीरवार दोपहर की है, जब गांव सांखोल में कुछ महिलाएं झाड़ियों के पास से गुजर रही थी। इस दौरान उनकी नजर बच्चे के शव पर पड़ी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण एकत्रित होना शुरू हो गए। मामले में पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाकर सेक्टर-6 थाना प्रभारी महेश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने मौके पर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। शव नवजात शिशु का था और उसे कुत्तों द्वारा बुरी तरह से नोंचा गया था। शव का केवल सिर और एक हाथ ही मौके से बरामद हुआ, बाकी हिस्सा तलाशने के बाद भी नहीं मिल सका। इसके बाद पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

बुधवार को पुराना कोर्ट के पास मिला था बच्ची का शव

इससे पहले बुधवार को पुराना कोर्ट के नजदीक एक बच्ची का शव मिला था। उस शव की गर्दन नहीं थी, जबकि सांखोल से बरामद शव का धड़ नहीं है। दो दिन के अंदर सामने आए इन मामलों से लोग भी आहत हैं। उधर, पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी महेश कुमार का कहना है कि सांखोल से एक नवजात शिशु का सिर व हाथ बरामद हुआ है। मामले में जांच शुरू कर दी है। गांव में पूछताछ की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे तथा अस्पतालों से हाल-फिलहाल में हुई डिलीवरी का रिकार्ड लिया जाएगा। नर्सिंग होम संचालकों, दाइयों से भी संपर्क किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story