Anil Vij के निर्देश: फर्जी आरसी बनाकर गाड़ी बेचने के मामले में कार्रवाई नहीं करने वाले एसएचओ को किया लाइन हाजिर 

Home Minister Anil Vij
X
गृहमंत्री अनिल विज।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कैथल में धोखाधड़ी के एक मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर कैथल सिविल लाइन थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए।

Ambala: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कैथल में धोखाधड़ी के एक मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर कैथल सिविल लाइन थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। कैथल से आए फरियादी ने बताया कि उसकी गाड़ी की फर्जी आरसी बनाकर आरोपियों ने उसे बेच दिया। इस मामले में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला कैथल सिविल लाइन थाने में बीते वर्ष दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि फर्जी आरसी बनाने वाले व गाड़ी खरीदने वाले दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस मामले में सिविल लाइन थाना एसएचओ पर कार्रवाई हुई है। अनिल विज अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।

पत्नी से दुराचार करने वाले सेना के मेजर को गिरफ्तार करने के निर्देश

रेवाड़ी से आई विवाहिता ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसका पति सेना में मेजर है और तलाक दिए बिना ही उसने दूसरी शादी रचा ली है। उसने पति के खिलाफ दुराचार की शिकायत रेवाड़ी पुलिस को दी थी। पुलिस ने जांच के बाद पति पर दुराचार का मामला दर्ज किया, लेकिन आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। गृह मंत्री ने एसपी रेवाड़ी को फोन मिलाते हुए नामजद मेजर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी से कहा कि वह महिलाओं को रोने नहीं देंगे और इस मामले में तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करो।

गृह मंत्री अनिल विज ने अन्य शिकायतों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

गृह मंत्री अनिल विज ने अन्य शिकायतों पर भी संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव बोड़ा खेड़ा से आए व्यक्ति ने टांगरी नदी में अवैध तरीके से माइनिंग होने की शिकायत दी, जिस पर गृह मंत्री ने इन्फोर्समेंट ब्यूरो को कार्रवाई के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र से आई महिला ने बहन के लापता होने की शिकायत दी, शहजादपुर से आए परिवार ने उन पर मारपीट का झूठा मामला दर्ज होने की शिकायत दी। इसी तरह, सोनीपत से आए व्यक्ति ने उसके बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर पांच लाख रुपए ठगी करने के आरोप लगाए, जिस पर गृह मंत्री ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story