Haryana में 800 कर्मियों को कैशलेस हेल्थ योजना का मिलेगा लाभ, सीएम ने नवंबर में की थी घोषणा

Haryana News
X
Haryana में अभी 800 कर्मियों को कैशलेस हेल्थ योजना का मिलेगा लाभ।
Haryana News: हरियाणा में अभी 800 कर्मचारियों को ही कैशलेस हेल्थ स्कीम का लाभ दिया जाएगा। वहीं, हरियाणा के सीएम ने 3.5 लाख नियमित कर्मचारियों को स्कीम का लाभ देने का ऐलान किया है।

Haryana News: हरियाणा में अभी 800 कर्मचारियों को ही कैशलेस हेल्थ स्कीम का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1 नवंबर को हरियाणा-डे पर कर्मचारियों को कैशलेस हेल्थ स्कीम का लाभ देने की घोषणा की थी। हरियाणा में इस योजना के तहत लगभग 3.5 लाख नियमित कर्मचारियों, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस उपचार की सुविधा मिलनी है। पहले 31 दिसंबर, 2023 तक काम पूरे होने के आसार थे, लेकिन अब जनवरी महीना खत्म होने के समय तक भी कर्मचारियों को योजना का लाभ शुरू होने के लिए इंतजार ही करना पड़ रहा है।

ये ले सकते हैं स्कीम का लाभ

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार इस श्रेणी में वंचित वर्ग, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लाभार्थियों एवं निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत बीमा योजना में शामिल किया जाएगा। साथ ही नंबरदारों, चौकीदारों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, मनरेगा मजदूरों, स्ट्रीट वेंडरों, रिक्शा चालक, ऑटो चालक के परिवारों को भी योजना में शामिल किया गया है। साथ ही परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रुपए तक हो और 5 एकड़ से अधिक जमीन का मालिक न हो। इस योजना के लागू होने के बाद हरियाणा में 27 लाख परिवार लाभ मिलेगा। सभी को परिवार पहचान पत्र (PPP) के साथ लिंक करने के बाद कार्ड जारी किए जाएगा।

Also Read: आईटीआई के प्रदर्शन में हुआ सुधार, 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिली नौकरी

इनको देना होगा 3 हजार प्रीमियम

इस योजना के तहत तीन लाख सालाना आय वाले पत्रकारों को मुफ्त में 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। जबकि 6 लाख रुपए सालाना आय वाले पत्रकारों को 3 हजार रुपये सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होगा। उससे ऊपर की आय वाले इस योजना के योग्य नहीं होंगे। सरकार की इस योजना में पत्रकारों के अलावा आजाद हिंद फौज के सेनानियों, आपातकाल के दौरान जेल में रह चुके लोग, हिंदी आंदोलन में शामिल रहे लोग और द्वितीय विश्व युद्ध के बंदियों और उनके आश्रितों को भी शामिल किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story