हरियाणा प्रशासन में बड़ा बदलाव: पंकज अग्रवाल की जगह IAS ए. श्रीनिवासन को बनाया मुख्य चुनाव अधिकारी, एक साल में ही तबादला

पंकज अग्रवाल की जगह IAS ए. श्रीनिवासन को बनाया मुख्य चुनाव अधिकारी, एक साल में ही तबादला
X

आईएएस ए. श्रीनिवासन व पंकज अग्रवाल।

हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त पंकज अग्रवाल को एक साल से पहले ही बदल दिया गया है। अब उनकी जगह आईएएस ए. श्रीनिवासन लेंगे।

हरियाणा प्रशासन में बड़ा बदलाव : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Electoral Officer - CEO) पद पर बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए. श्रीनिवासन को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले इस पद पर तैनात पंकज अग्रवाल को उनके कार्यकाल के एक साल बाद ही बदल दिया गया है। श्रीनिवासन 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले वे ऊर्जा विभाग में सचिव एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

जुलाई, 2024 में हुई थी पंकज अग्रवाल की नियुक्ति

आईएएस पंकज अग्रवाल को जुलाई 2024 में हरियाणा का मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल में ही 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न हुए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई। हालांकि, तय तीन वर्ष के कार्यकाल से पहले ही सरकार ने इस पद पर बदलाव कर दिया। बता दें कि चुनाव आयोग की सहमति से ही इस प्रकार की नियुक्ति या बदलाव किए जा सकते हैं। विशेष परिस्थितियों में तीन वर्ष से पहले भी बदला जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story