कुरुक्षेत्र-महेंद्रगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में खामियां: भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने नितिन गडकरी को लिखा लेटर, त्वरित कार्रवाई की मांग

National Highway 152D: कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नवीन जिंदल ने नेशनल हाईवे पर प्रॉपर लाइटिंग और इंडिकेटर की सुविधा न होने पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि हाईवे पर लाइट न होने से आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं। हाईवे पर डायरेक्शन इंडिकेटर की कमी के कारण यात्रियों को सफर के दौरान जोखिम का सामना करना पड़ता है। इसके लिए नवीन जिंदल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लेटर भी लिखा है।
नवीन जिंदल ने लेटर में किन समस्याओं के बारे में बताया ?
बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने लेटर के माध्यम से कहा है कि एनएच 152-डी पर अलग-अलग जगह पर मौजूद स्ट्रीट लाइटें खराब हो रही हैं। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करना जरूरी है। नवीन जिंदल ने खराब स्ट्रीट लाइट की जगह जल्द नई लाइटें लगाने का आग्रह किया है। लेटर के जरिये नवीन जिंदल ने कहा है कि कुरुक्षेत्र में मुर्तजापुर एग्जिट के पास पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड समेत गंगहेड़ी से नारनौल तक एंट्री प्वाइंट पर प्रॉपर लाइटिंग और डायरेक्शन इंडिकेटर की कमी है।
नवीन जिंदल ने समस्याओं पर एक्शन लेने के लिए कहा
नवीन जिंदल ने बताया कि हाईवे पर इन सभी सुविधाओं की कमी की वजह से यात्रियों को खासतौर से रात में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डायरेक्शन इंडिकेटर की सुविधा न होने की वजह से गलत दिशा जाने वाली गाड़ियों की वजह से सड़क हादसे बढ़ गए हैं। नवीन जिंदल ने पत्र के जरिये परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से इन समस्याओं के लिए जल्द एक्शन लेने का फैसला लिया है।
नेशनल हाईवे 152 D करीब 5 हजार 110 करोड़ रुपए की लागत से बना है। यह हाईवे करीब 227 किलोमीटर लंबा है। बताया जा रहा है कि 5 से 7 फुट ऊंचा होने की वजह से नीचे उतरने के लिए रास्ते नहीं है। गाड़ियों की स्पीड बताने वाले कैमरे भी खराब पड़े हैं। हाईवे पर 20 किलोमीटर तक शौचालय, ढाबा और होटल की भी व्यवस्था नहीं है।
2024 में भाजपा में हुए थे शामिल
नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। नवीन जिंदल पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल थे। वह साल 2004 और 2009 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। 2014 में वह हार गए थे, जबकि 2019 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। 2024 में चुनाव से पहले जिंदल ने भाजपा दामन थाम लिया था। जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन भी हैं। उनकी मां सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं।
