Pahalgam Terror Attack: लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के बर्थडे पर पत्नी हिमांशी का बड़ा बयान, बोलीं- हम नहीं चाहते मुसलमानों के खिलाफ...

Vinay Narwal Wife Statement
X
शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने दिया बयान।
Vinay Narwal Wife Statement: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। 

Vinay Narwal Wife Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का आज (1 मई) जन्मदिन है। इस मौके पर उनके परिवार ने करनाल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने इस बीच एक बड़ा बयान दिया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि पूरा देश उनके लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी हों, स्वस्थ और खुश रहें।' उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी के प्रति नफरत नहीं चाहती हैं।

हम शांति चाहते हैं- हिमांशी नरवाल

मीडिया से बात करते हुए हिमांशी नरवाल ने कहा कि लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं। बेशक हम न्याय चाहते हैं, जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज उनके पति का जन्मदिन है, उनकी याद में आज सभी रक्तदान कर रहे हैं।

मेयर रेणु बाला और विधायक जगमोहन आनंद भी आए

ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान मंच पर बैठी हिमांशी कई बार भावुक हुईं। उस दौरान उनका परिवार भी ॐ शांति का जाप करता दिखा। मंच पर हिमांशी के साथ विधायक जगमोहन आनंद और करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता भी मौजूद रहीं। हिमांशी ने कार्यक्रम के दौरान मेयर को अपने हाथ में लगी मेहंदी भी दिखाई। उन्होंने मेहंदी में विनय का नाम लिखवाया था। कार्यक्रम के दौरान एक पोस्टर भी लगाया गया जिस पर लिखा था, 'हिंदुस्तान का लाल विनय नरवाल'।

Also Read: पंजाब ने हरियाणा का जल रोका, दोनों राज्य इन तीन बड़े मोर्चों पर फिर आमने-सामने, जानें क्या है विवाद

विनय नरवाल की बहन ने क्या कहा ?

कार्यक्रम के दौरान हिमांशी और विनय की मां भावुक हुईं और मंच से उतरकर दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए रोने लगीं। वहां पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। इस मौके पर विनय की बहन सृष्टि ने कहा, 'हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह ब्लड डोनेशन के लिए आगे आएं।'

सृष्टि ने कार्यक्रम में आए लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'मैं इस उद्देश्य के लिए सभी में जुनून और जोश देख सकती हूं, सरकार भी इस संबंध में बेहतर प्रयास कर रही है'। सृष्टि ने विनय नरवाल को शहीद का दर्जा देने के सवाल पर कहा, 'मेरे पापा ने सरकार से कहा है और सरकार इस पर काम कर रही है। लोगों की सहभागिता से विनय की विचारधारा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।'

Also Read: चरखी दादरी का बेटा अपने जन्मदिन पर शहीद, लेह-लद्दाख में झील में डूबा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story