करनाल में धार्मिक स्थल की दीवार पर लिखी धमकी : कोयले से लिखकर दी चेतावनी-50 लाख दो, नहीं तो मौत होगी

करनाल में धार्मिक स्थल की दीवार पर लिखी धमकी : हरियाणा के करनाल जिले में जुंडला गेट क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक स्थल की दीवार पर धमकी भरे संदेश पाए जाने से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बन गया है। कोयले से दीवार पर लिखे गए इन संदेशों में 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग के साथ एक युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके अलावा, जमीन से जुड़े विवाद को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
एक करोड़ की जमीन, 50 लाख की फिरौती
दीवार पर लिखा गया था कि यह प्लॉट एक करोड़ का है। 50 लाख दो। अबकी बार लड़ाई नहीं, मौत होगी। इस स्पष्ट और उग्र भाषा ने न सिर्फ मामले को गंभीर बना दिया है, बल्कि धार्मिक स्थल जैसे संवेदनशील स्थान को निशाना बनाए जाने से लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं।
संपत्ति विवाद से जुड़ा है मामला, कोर्ट में चल रही सुनवाई
सूत्रों के अनुसार, जिस संपत्ति को लेकर धमकी दी गई है वह पहले से ही न्यायालय में विवादित है। जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। इसी पृष्ठभूमि में दी गई यह धमकी एकतरफा दबाव बनाने की कोशिश मानी जा रही है। पीड़ित पक्ष ने इसे लेकर सिटी थाना करनाल में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी प्रवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। सबसे पहले धार्मिक स्थल की दीवार पर लिखे गए आपत्तिजनक शब्दों को पुतवाया गया ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार का तनाव न फैले। इसके बाद पुलिस ने इलाके की गहन जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की।
पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। थाना शहर पुलिस को उम्मीद है कि कैमरे में आरोपियों की कोई गतिविधि कैद हो सकती है, जिससे जांच को दिशा मिल सके। साथ ही संपत्ति विवाद से जुड़े पुराने दस्तावेज, कोर्ट केस की स्थिति और दोनों पक्षों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : जींद में इंसानियत शर्मसार: मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म... फिर 5 साल की बेटी की हत्या, 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
