करनाल में पांच ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत: तड़प-तड़पकर चालक की दर्दनाक मौत, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार

Karnal Road Accident
X
करनाल में सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत।
Karnal Road Accident: करनाल में पांच ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर होने की वजह से ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Karnal Road Accident: करनाल में पांच ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हुआ है। हादसे के दौरान मौके लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद घटना के बारे में पुलिस को बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे हुआ हादसा

मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान यमुनानगर के रहने वाले सुंदर सिंह के रूप में हुई है। सुंदर और क्लीनर खुशनुद आज यानी 6 दिसंबर शुक्रवार को ट्रक में रेत-बजरी लेकर पानीपत जा रहे थे। सुंदर सिंह जब इंद्री अनाज मंडी के पास ट्रक लेकर पहुंचा। उस दौरान आगे चल रहे ट्रक-ट्रॉला ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिसकी वजह से उसका ट्रक आगे वाले ट्रक से टकरा गया।

दरअसल हादसे के दौरान एक ढाबे से निकालने के बाद एक ट्रक ड्राइवर हाईवे पर चढ़ रहा था। सुंदर के आगे वाले ट्रक ढाबे से अचानक निकले ट्रक को बचाने की कोशिश में ब्रेक लगा दिया। सुंदर ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा। सुंदर के पीछे खड़े अन्य तीन ट्रक भी हादसे का शिकार हो गए और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Also Read: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, परिवार के थे इकलौते चिराग

क्लीनर के बयान के आधार पर मामला दर्ज

क्लीनर खुशनद के मुताबिक, हादसे के वक्त सुंदर क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन में फंस गया था। घटना के वक्त आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों की मदद से सुंदर को बाहर निकाला गया। घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है। अधिकारी पवन कुमार का कहना है कि खुशनद की शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read: हरियाणा हिसार में भीषण सड़क हादसा, डस्टर कार और कैश वैन की टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, चार घायल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story