पानीपत में बेकाबू हुआ ट्रक: छह लोगों को मारी टक्कर, 5 की मौत; पुलिस बोली- नशे में था ड्राइवर

Panipat truck accident
X
पानीपत में बेकाबू हुआ ट्रक।
हरियाणा के पानीपत में गुरुवार को एक ट्रक बेकाबू हो गया। इसके बाद उसने अलग-अलग जगहों पर छह लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Panipat Truck Accident: हरियाणा के पानीपत में गुरुवार को एक ट्रक एलिवेटिड हाईवे पर रॉन्ग साइड से घुसकर बेकाबू गया। ट्रक ने तीन अलग-अलग जगहों पर छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चालक को अरेस्ट कर लिया और पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पानीपत शहर में एक ट्रक अचानक से बेकाबू हो गया और एलिवेटिड हाईवे पर सिवाह से लेकर तहसील कैंप मोड़ तक मौत का तांडव मचाया। ट्रक ने 6 किलोमीटर के दायरे में छह लोगों को टक्कर मारी। इस दौरान ट्रक ने 3 बाइक में टक्कर मारी। जिससे पांच लोग घायल हो गए। वहीं एक पैदल चल रहे यात्री को कुचल दिया। इसके बाद बेकाबू ट्रक तहसील कैंप कट के सामने रैलिंग से जा टकराया और उसके ब्रेक लग गए। इसी बीच ट्रक ने एक बोलेरो कार में भी टक्कर मार दी और वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद लोग मौके पर पहुंच गए और ड्राइवर को ट्रक से उतार लिया। फिर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया है।

नशे की हालत में था ट्रक का ड्राइवर

खबरों की मानें, तो पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक नशे की हालत में था। वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मरने वालों में अभी 2 की ही पहचान हो पाई है। जिनमें एक का नाम अनिकेत उर्फ अंकित और दूसरे का नाम सूरज था। ये दोनों समालखा में पावटी गांव के रहने वाले थे। दोनों ही दोस्त थे। बाकियों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से बात की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हिसार में कोहरे का कहर: नारनौंद में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 25 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story